नई दिल्ली/गाजियाबाद: बहुत जल्द गाजियाबाद कीऔद्योगिक इकाइयों पर नगर निगम जुर्माना लगाएगा. एनजीटी के आदेशों के अनुसार अगर किसी औद्योगिक इकाईके आसपास कूड़े का बिखराव होता है तो उसे साफ कराने की जिम्मेदारी संबंधित इकाई की होगी. अगर उसे साफ नहीं किया जाता तो नगर निगम उस इकाई पर जुर्माना लगाएगा.
गाजियाबाद नगर निगम आयुक्त दिनेश चंद्र ने सभी विभागों के अधिकारियों को NGT के नियमों का पालन करने का निर्देशदियाहै. उन्होंने बताया कि अगर किसी औद्योगिक इकाईके परिसर में कूड़ा पाया जाता है तो उसे नगर निगम साफ कराएगा,साथ ही संबंधित इकाई से चार्जेस भी वसूल करेगा.