दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जनरल वीके सिंह ने गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज का किया शिलान्यास

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर आज केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने तीसरे फुटओवर ब्रिज का शिलान्यास किया. इस अवसर पर खाद एवं रसद मंत्री अतुल गर्ग समेत दूसरे अधिकारी मौजूद रहे.

जनरल वीके सिंह ने गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज का किया शिलान्यास

By

Published : Feb 9, 2019, 2:49 PM IST

पहले से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर 2 फुट ओवरब्रिज मौजूद है. लेकिन यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने तीसरे फुट ओवर ब्रिज बनाने का फैसला किया है.

इससे पहले आज सुबह मुरादनगर रेलवे स्टेशन पर केंद्र राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने प्लेटफॉर्म न 2 के उच्चीकरण के कार्य का भी शिलान्यास किया. अपने संबोधन में केंद्र राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने बताया कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में गाजियाबाद का चौमुखी विकास हुआ है.

जनरल वीके सिंह ने गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज का किया शिलान्यास

चाहे वह राज नगर एक्सटेंशन एलिवेटेड रोड हो या धोबीघाट आरओबी. आज विकास का दूसरा नाम गाजियाबाद है. अक्षरधाम से यूपी गेट तक 16 लेन सड़क बनाने का श्रेय भी भाजपा सरकार को ही जाता है.

अगले 1 साल के भीतर गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर भी फुटओवर ब्रिज बनकर तैयार हो जाएगा. विकलांगों को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए फुटओवर ब्रिज पर रैंप भी बनाया जाएगा.

'बीजेपी कार्यकाल में गाजियाबाद का चौमुखी विकास हुआ'

आज के कार्यक्रम के संबंध में गाजियाबाद स्टेशन अधीक्षक कुलदीप त्यागी ने बताया कि स्टेशन पर पहले से 2 फुटओवर ब्रिज मौजूद है. लेकिन उनमें से एक फुट ओवर ब्रिज प्लेटफॉर्म के किनारे बना है.

इसलिए उसका उपयोग नहीं हो पाता. इसलिए रेलवे स्टेशन पर एक नए फुटओवर ब्रिज बनवाया जा रहा है. इसी के साथ साथ प्लेटफार्म न. 5 और 6 के नवीनीकरण का कार्य भी रेलवे प्रशासन करा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details