नई दिल्लीः जन्मदिन को सेलिब्रेट करने के लिए एक यूट्यूबर को अपने साथियों के साथ कार से स्टंट करना भारी पड़ गया. आरोपी यूट्यूबर को एनएच 24 पर गाड़ी के साथ स्टंट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पूर्वी दिल्ली जिला के एडिशनल डीसीपी सचिन शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कई युवक एनएच-24 मुख्य राजमार्ग पर लापरवाही से वाहन चला रहे हैं. वीडियो में यह पाया गया कि युवक कार की छत से बाहर तैरते हुए विभिन्न कारों पर सवार थे और मुख्य गाड़ी के रास्ते में वाहनों को रोक रहे थे और सड़क पर डांस करके उपद्रव कर रहे थे.
इसके बाद वायरल वीडियो पर कानूनी कार्रवाई करने के लिए पांडव नगर के एसएचओ अरुण कुमार पाल की देखरेख में एसआई शुभम सैनी, कॉन्स्टेबल अक्षय, संदीप की एक टीम का गठन किया गया. जांच के दौरान मुख्य आरोपियों में से एक की पहचान प्रिंस दीक्षित के रूप में सामने आई. वह यूट्यूबर है, जिनके प्रशंसकों की संख्या 2.68 लाख से अधिक है. उसके यू-ट्यूब चैनल पर कई वीडियो पाए गए थे, जिसमें वह ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे थे. 17 मार्च को पांडव नगर थाने में मामला दर्ज किया गया और आरोपी व्यक्ति प्रिंस दीक्षित को गिरफ्तार कर लिया गया. उसका एक वाहन जब्त कर लिया गया.