दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Youth Attacked with Knife: दिल्ली में युवक पर दो लोगों ने किया चाकू से हमला, सीसीटीवी फुटेज आया सामने - डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव

राजधानी के मोहन बाबा नगर इलाके में एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया गया, जिसके बाद उसकी हालत गंभीर है. पुलिस ने दो आरोपियों में से एक की पहचान कर ली है.

Youth attacked with knife in Delhi
Youth attacked with knife in Delhi

By

Published : Jun 2, 2023, 7:12 PM IST

Updated : Jun 2, 2023, 7:52 PM IST

घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

नई दिल्ली: दिल्ली के बदरपुर थाना क्षेत्र के मोहन बाबा नगर में एक युवक पर सरेआम चाकू से हमला करने की वारदात सामने आई है. इस दौरान दो युवकों ने मिलकर युवक को पकड़ा और उस पर चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान लोगों की आवाजाही होती रही, लेकिन उसे बचाने के लिए कोई आगे नहीं आया. यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

घटना की पुष्टि करते हुए डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया कि इस मामले में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. उसे एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने आगे कहा कि गुरुवार दोपहर को युवक को चाकू मारने के संबंध में सूचना मिली थी. इस मामले में पाया गया कि बदरपुर थाना क्षेत्र के मोहन बाबा नगर इलाके में दो युवकों ने एक युवक को पकड़ कर उस पर चाकू से हमला कर दिया.

यह भी पढ़ें-Delhi Murder Case: दो सालों से जैन कॉलोनी में परिवार के साथ रह रहा था साहिल, मकान मालिक का बयान

पीड़ित युवक की पहचान सुमित गौतम के रूप में हुई है जिसकी उम्र 18 साल है. वहीं आरोपी की पहचान जितेंद्र उर्फ जीतू के रूप में हुई है जो बदरपुर थाने का घोषित अपराधी है. हालांकि दूसरे आरोपी की पहचान अभी नहीं हो पाई है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. बता दें कि इससे पहले दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में एक नाबालिग लड़की की हत्या का मामला सामने आया था. उस घटना में रास्ते से आते-जाते लोगों में से कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया था.

यह भी पढ़ें-Delhi Murder Case: दिल्ली पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू व मोबाइल बरामद किया

Last Updated : Jun 2, 2023, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details