नई दिल्ली: गाजियाबाद पुलिस की तत्परता ने एक युवक की जान बचा ली. दरअसल एक युवक ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला, जिसमें उसने बताया कि वह आत्महत्या करने जा रहा है. पुलिस को मेटा कंपनी ने अलर्ट भेजा, जिसमें कहा गया कि एक युवक आत्महत्या करने वाला है. बस इसी पर यूपी पुलिस के उच्च अधिकारियों की टीम ने मामले को संज्ञान में लिया और हरकत में आ गई. इंस्टाग्राम पर मिले पोस्ट के माध्यम से पुलिस ने तुरंत युवक की लोकेशन पता की और उसकी जान बचाई.
वक्त रहते युवक के घर पहुंची पुलिस:मामला गाजियाबाद के विजय नगर थाना इलाके का है, जहां एक युवक ने आत्महत्या की पूरी तैयारी कर ली थी. उसने इंस्टाग्राम पर अपनी बेबसी बताई कि उसे व्यापार में नुकसान हो गया है इसकी वजह से वह आत्महत्या करने जा रहा है. बस कुछ ही पलों का वक्त रह गया था. युवक इस कदम को उठाने ही वाला था कि उससे पहले ही फिल्मी स्टाइल में युवक के घर का दरवाजा तोड़कर पुलिस उस कमरे में दाखिल हो गई, जहां पर वह आत्महत्या करने वाला था. जिस युवक की जान बचाई गई, उसका नाम अभय बताया जा रहा है. पुलिस ने उसको समझाया तो वह रोने लगा. इसके बाद उसने पुलिस को आपबीती बताई. उसने बताया कि 90 हजार का नुकसान हो जाने की वजह से वह आत्महत्या कर रहा था.
ये भी पढ़े:कर्ज से छुटकारा पाने के लिए मांगी दो लाख की रंगदारी, स्पेशल स्टाफ पुलिस ने आरोपी को दबोचा