नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद में कानों में ईयर फोन लगाकर एक युवती रेलवे ट्रैक को क्रॉस कर रही थी. उसी वक्त एक ट्रेन वहां से गुजर रही थी. ऐसे में एक युवक ने जब युवती की जान खतरे में देखी तो उसे बचाने का प्रयास किया. इसी प्रयास में युवक अपनी जान गवां बैठा. शुरू में पुलिस को जानकारी मिली कि किसी ने युवक को ट्रेन के आगे धक्का दिया है, लेकिन जांच में युवती को बचाने की बात सामने आई.
मामला गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके का है. हादसा 9 फरवरी को हुआ था. पुलिस को रेलवे ट्रैक से एक युवक की डेड बॉडी मिली, जिसकी पहचान बाद में मोदी नगर निवासी रजत शर्मा उर्फ वासु के रूप में हुई, जिसकी उम्र 21 वर्ष थी. शुरू में पुलिस ने जांच की तो कुछ गलत तथ्य सामने आए, जिसमें कहा गया कि युवक के साथ कोई वारदात हुई है, लेकिन पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो मामला हादसे का पाया गया.
ईयर फोन फिर बना जानलेवाःबताया जा रहा है कि एक युवती कानों में ईयर फोन लगाकर रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रही थी. वासु अपने दोस्तों के साथ वहीं पर बैठा हुआ था. हालांकि वह शराब के नशे में भी था, लेकिन उसके बावजूद उसने युवती की तरफ बढ़ती हुई ट्रेन को देखा. उसने युवती को आवाज भी लगाई लेकिन कानों में ईयर फोन होने की वजह से युवती को ट्रेन और वासु की आवाज नहीं सुनाई दी. बस फिर क्या था वासु ने छलांग लगाई और युवती को फिल्मी स्टाइल में रेलवे ट्रैक पर से धक्का दे दिया. उसी ट्रैक पर ट्रेन युवती के करीब पहुंच चुकी थी. युवती की जान तो बच गई लेकिन वासु अपनी जान गवा बैठा.