पुरुष मूत्रालय का इस्तेमाल करने को मजबूर महिलाएं नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर मार्केट में शॉपिंग करने आने वाली महिलाएं इन दिनों इलाके में मौजूद पुरुष मूत्रालय का इस्तेमाल करने को मजबूर हैं. दरअसल सीलमपुर मार्केट में रोजाना हजारों लोग खरीदारी के लिए आते हैं, लेकिन इसके बावजूद इस मार्केट में शौचालय की व्यवस्था नहीं है.
दिल्ली नगर निगम की तरफ से मार्केट में पुरुषों के लिए एक मूत्रालय बनाया गया है, लेकिन महिलाओं के लिए ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गई है. यहां बने मूत्रालय की हालत भी बद से बदतर हो चुकी है. गंदगी के कारण लोग इसका भी इस्तेमाल करने से बचते नजर आते हैं. वहीं स्थानीय दुकानदारों ने मजबूरन पर्दा डालकर महिलाओं के लिए व्यवस्था की है.
यह भी पढ़ें-ग्रुप हाउसिंग सोसायटी में कूड़ा निस्तारण की समस्या सबसे अधिक, मेयर ने जल्द दिए समाधान के आश्वासन
दुकानदारों का कहना है कि सीलमपुर में हजारों की संख्या में महिलाएं व पुरुष शॉपिंग के लिए आते हैं. लेकिन यहां शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. वहीं यहां बने मूत्रालय की देखरेख न किए जाने से स्थिति और खराब हो गई है, जिससे यह बीमारियों का घर बन गया है और आसपास खड़े रहना तक मुश्किल है. वहीं महिलाओं के इस्तेमाल करने के लिए यहां एक हिस्से पर पर्दा डाला गया है. इस बारे में जब स्थानीय आप विधायक अब्दुल रहमान से बात की गई तो उन्होंने इसका ठीकरा दिल्ली नगर निगम पर फोड़ दिया. उन्होंने कहा कि शौचालय कि देखरेख कि जिम्मेदारी दिल्ली नगर निगम कि है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली के पांच बस टर्मिनल पर मल्टीलेवल पार्किंग की डीपीआर जल्द होगी तैयार, 41 बस अड्डों को मिलेगी पार्किंग की सुविधा