नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में तांत्रिक ने इलाज कराने के नाम पर महिला और उसके पूरे परिवार का धर्म परिवर्तन करा दिया. हकीकत समझ में आने पर परिवार ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके का है. पुलिस के मुताबिक एक महिला इलाके के तांत्रिक के पास गई थी, क्योंकि उसे कुछ बीमारी थी. तांत्रिक ने महिला से कहा कि अगर वह अपना धर्म छोड़कर उसका धर्म अपना लेगी तो जरूर इलाज हो जाएगा. इसके बाद महिला को कुछ इस तरह से समझाया गया कि उसने अपने पूरे परिवार को ही धर्म परिवर्तन करने के लिए राजी कर लिया.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में धर्म छुपाकर 8 साल पहले की शादी, अब पत्नी पर बना रहा धर्मांतरण का दबाव
पुलिस के मुताबिक महिला और उसके परिवार ने दूसरा धर्म अपना लिया लेकिन उसकी बीमारी ठीक नहीं हुई. हालांकि जब पूरे परिवार को बात समझ में आई तो 23 फरवरी को उन्होंने पुलिस को शिकायत दी जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया है. गुरुवार को 24 नवंबर को पुलिस ने आरोपी तांत्रिक सरफराज को गिरफ्तार कर लिया है.