नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में महिला के साथ आठ लाख 34 हजार से ज्यादा की साइबर ठगी का होने का मामला सामने आया है. महिला की शिकायत के बाद साइबर क्राइम थाने की टीम ने इस मामले में आईटी एक्ट और धोखाधड़ी की धारा में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित महिला वर्तमान में ग्रेटर नोएडा में रहती हैं. मूल रूप से गुरुग्राम के हाउसिंग बोर्ड सोसाइटी की प्राची शर्मा ने पुलिस को बताया कि तीन मई को स्काइप कॉल के जरिए एक व्यक्ति ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर संपर्क किया. आरोपी ने महिला के नाम से भेजे गए पार्सल में ड्रग्स और विदेशी मुद्रा होने की बात कहकर मामले में सहयोग करने के लिए कहा. उसने यह भी कहा कि ऐसा न करने पर प्राची और उसके परिवार के लोगों को जेल भेजने की धमकी दी गई.
आरोपियों ने अपना नाम बाल सिंह राजपूत और स्मिता पटेल बताया और स्काइप कॉल पर ही अपना आइडी कार्ड दिखाते हुए कहा कि वह महिला का बैंक खाता देखने के लिए अधिकृत हैं. आरोपियों ने महिला के खाते में मनी लॉड्रिंग की रकम ट्रांसफर होने की भी बात कही और कुछ रकम भेजने को कहा. इसके बाद ठगों ने महिला के खाते से भेजी गई रकम को महज 30 मिनट के अंदर फिर से उसके खाते में भेजने का प्रलोभन भी दिया और इसे जांच की प्रक्रिया बताया.
फिर ठगी ने स्काइप कॉल के जरिए रकम ट्रांसफर करने के लिए खाता नंबर उपलब्ध कराया, इसके बाद महिला ने ड्रग्स रखने और मनी लांड्रिंग के केस में फंसने से बचने के लिए ठगों द्वारा बताए गए खाते में कई बार में आठ लाख 34 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए. पैसे ट्रांसफर होने के बाद ठगों ने महिला से पूरी तरह से संपर्क तोड़ लिया. ठगी की जानकारी होने के बाद महिला ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने में की, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
चार लोगों के साथ अलग-अलग तरीके से ठगी
इसके अलावा नोएडा के चार अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चार लोगों के साथ अलग-अलग तरीके से ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया. पीड़ितों ने संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. यहां के थाना फेज वन, थाना सेक्टर-20, थाना सेक्टर-39 और थाना फेज टू में मामला दर्ज किया गया है और जांच भी शुरू कर दी गई है.
पहले मामले में नोएडा के थाना फेज वन में एक व्यक्ति ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने विदेश भेजने के नाम पर उससे ठगी की है. वहीं थाना फेज-वन प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि छत्रपाल नामक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है,कि उसके अनुसार अनीस अहमद, इकरा, महफूज खान तथा कलीम अजहर सेक्टर 15 में एक ट्रैवल कंपनी चला रहे हैं. इन लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से उसे विदेश भेजने का प्रलोभन दिया और विदेश भेजने के नाम पर उससे 80 हजार रुपए लिया. उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज ली गई है.