नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में संदिग्ध हालत में महिला की लाश मिली है. परिजनों का आरोप है कि ससुराल वाले दहेज को लेकर महिला को प्रताड़ित करते थे. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि ये हत्या है या आत्महत्या.
परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया आरोप घर में मिली महिला की लाश
मृतक महिला की शादी 5 साल पहले हुई थी और वो अपने पति के साथ मंडावली में रहती थी. महिला की लाश पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में उसके घर पर संदिग्ध हालत में मिली है.
परिजनों ने लगाया ससुराल वालों पर आरोप
मृतक महिला की उम्र लगभग 23 साल बताई जा रही है. जिसकी पहचान नीरज नाम से हुई है. महिला के घरवालों का आरोप है कि उसको उसके ससुराल पक्ष ने मारा है. उन्होंने बताया की महिला का पति उसके घरवालों से दहेज की मांग किया करता था और भैंस और बाइक मांगता था. उसके लिए वो अपनी पत्नी को प्रताड़ित भी किया करता था.
महिला का पति फरार है
फिलहाल पुलिस ने बॉडी का पोस्टमार्टम करवा दिया है. महिला की बॉडी परिजनों को सौंप दी गई है. मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. फिलहाल पुलिस दोनों ही तरीकों से इस मामले की जांच कर रही है कि ये हत्या है या आत्महत्या. महिला का पति अभी फरार है.