बिजली की हाई टेंशन वायर की चपेट में आने से मौत नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद से बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है. बिजली की हाई टेंशन वायरकी चपेट में आने से एक महिला और उसकी एक वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की जांच पड़ताल की जा रही है.
मामला गाजियाबाद के वेव सिटी इलाके का है. लाल कुआं के पास महिला घर की बालकनी में कपड़े सुखाने के लिए गई थी. इसी दौरान कपड़े सुखाने के लिए महिला ने एक लोहे का सरिया उठाया. उससे कपड़े को आगे की तरफ रस्सी पर खिसकाने लगी. बस यही गलती महिला से हो गई. पास से हाई टेंशन वायर जा रही थी. सरिया और हाई टेंशन वायर से टच हो गया, जिसमें महिला की मौत हो गई. पास में बच्ची मौजूद थी. वह भी चिल्लाने लगी और अपनी मां से टच हो गई, जिसके बाद बच्ची की भी मौके पर मौत हो गई. दोनों की दर्दनाक मौत के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया है.
ये भी पढ़ें:kejriwal Meets uddhav : उद्धव से मिले केजरीवाल, केंद्र के सेवा संबंधी अध्यादेश के खिलाफ 'आप' की लड़ाई में समर्थन मांगा
घर में आग लगते-लगते बची: एसीपी रवि प्रकाश का कहना है कि मामले में परिवार की तरफ से जो जानकारी दी गई है. उसके आधार पर पता चला है कि करंट लगने से महिला और बच्ची की मौत हुई है. मौके से सरिया भी मिला है. एसीपी ने कहा कि जब हाई टेंशन वायर में करंट पास हुआ. उसके बाद शार्ट सर्किट का भी खतरा पैदा हो गया.
हालांकि, लोगों की सूचना पर बिजली विभाग ने इलाके की बिजली को थोड़ी देर के लिए कट किया. घर में आग लगते-लगते बची है. अगर हाई टेंशन वायर में ब्लास्ट हो जाता, तो अन्य लोग भी इसकी चपेट में आ सकते थे. गौरतलब है कि इस तरह के हादसे पहले भी होते रहे हैं. ऐसे में कहीं ना कहीं सतर्कता बरतने की जरूरत है. खासकर उन मकानों में जहां से हाई टेंशन वायर निकल रही है.
ये भी पढ़ें:DWC ने यौन उत्पीड़न के आरोपी वाइस प्रिंसिपल के खिलाफ शुरू की अनुशासनात्मक कार्यवाही