दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Water Supply: दिल्ली के कई इलाकों में 16 घंटे तक नहीं सप्लाई होगी पानी, जानें वजह - delhi news

उत्तर पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में शास्त्री पार्क युजिआर की आउटलेट लाइन पर फ्लो मीटर लगाने के कार्य को लेकर पानी की सप्लाई तकरीबन 16 घंटे बाधित रहेगी.

दिल्ली पानी सप्लाई बाधित
दिल्ली पानी सप्लाई बाधित

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 10, 2023, 3:52 PM IST

Updated : Oct 10, 2023, 6:23 PM IST

दिल्ली पानी सप्लाई बाधित

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क युजिआर की आउटलेट लाइन पर फ्लो मीटर लगाया जा रहा है. इसके कारण दिल्ली के कई इलाकों में पानी की सप्लाई तकरीबन 16 घंटे बाधित रहेगी. जानकारी के अनुसार, शास्त्री पार्क, सीलमपुर, घोंडा, वेलकम और गांधीनगर इलाके में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी.

दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि शास्त्री पार्क यूजीआर की 900 मिमी व्यास की आउटलेट लाइन पर फ्लो मीटर की स्थापना के कारण, 10 अक्टूबर को शास्त्री पार्क यूजीआर के कमांड क्षेत्र में शाम की पानी की आपूर्ति उपलब्ध नहीं होगी. वहीं, 11 अक्टूबर को सुबह पानी की आपूर्ति कम दबाव पर उपलब्ध होगी. शटडाउन की अवधि सुबह 10:00 बजे (10.10.2023) से 02:00 बजे (11.10.2023) तक 16 घंटे होगी. घनी आबादी और साइट की गंभीर स्थिति के कारण शटडाउन की अवधि भिन्न हो सकती है.

निम्नलिखित जल आपातकालीन व नियंत्रण कक्ष से पानी के टैंकर उपलब्ध होंगे:

  1. केंद्रीय नियंत्रण कक्ष
  2. जागृति जल आपातकाल
  3. 1916/23527679/23634469/9650291021/1800117118 : 01122374237, 01122374834
  4. 01122812683, 01122812050, 01122817228
  5. यमुना विहार जल आपातकाल
  6. लोनी रोड जल आपातकाल: 01122814651, 01122814518, 01122816023
  7. मंडावल जल आपातकाल: 01122727812/9810091769

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के प्रभावित इलाके: जल बोर्ड के मुबातिक, शास्त्री पार्क का ए, बी, सी और डी ब्लॉक, डीडीए फ्लैट शास्त्री पार्क, बुलंद मस्जिद शास्त्री पार्क, सीलम-पुर, घोंडा, जी-ब्लॉक, एच-ब्लॉक, गांधी नगर का ए-ब्लॉक (भाग), सीपीए ब्लॉक न्यू सीलमपुर, डबल स्टोरी वेलकम और आसपास के क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति नहीं होगी. जल बोर्ड ने क्षेत्र के लोगों को सलाह दी है कि वे अपनी आवश्यकता के अनुसार पहले से ही पर्याप्त मात्रा में पानी का भंडारण कर लें.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi Water Crisis: देवली विधानसभा के लोग पानी की समस्या से परेशान, जल बोर्ड के बाहर किया प्रदर्शन
  2. Delhi Water Supply: वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल को घेरा, कहा- दावों की खुली पोल, जल आपूर्ति पर सरकार फ्लॉप
Last Updated : Oct 10, 2023, 6:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details