नई दिल्ली: EDMC में कांग्रेस पार्षद कुमारी रिंकी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां वो साफ सड़क पर कूड़ा गिरवा कर उसी पर झाडू लगाती दिख रही हैं. इस वीडियो में खुलेआम स्वच्छता अभियान का मजाक बनाया जा रहा है.
कूड़ा फैलाकर कैमरे पर नौटंकी वाली सफाई, देखें कांग्रेस नेता का Video - नंदनगरी की पार्षद
16 सेंकड का ये वीडियो पूर्वी दिल्ली से सामने आया है जहां नंदनगरी की पार्षद की करतूत देख शायद इंदिरा-नेहरू की कांग्रेस पार्टी आज शर्मिंदा होने को मजबूर है.
खुद कूड़ा फैला कर खुद ही सफाई
इस वीडियो पर पार्षद से सवाल किया गयो तो उनका कहना है कि उन्हें नहीं पता कि कूड़ा क्यों गिराया गया.
Last Updated : Oct 5, 2019, 10:02 PM IST