नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजीपुर डेयरी फार्म के श्री गोपाल कृष्ण मंदिर से गत 9 दिसंबर को अज्ञात चोर श्री लड्डू गोपाल जी और भगवान लक्ष्मी नारायण की मूर्ती चोरी कर फरार हो गए थे. पुलिस ने इस चोरी का खुलासा कर सोमवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि मामले में अन्य आरोपी फरार है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से चोरी की कई मूर्तियां बरामद की हैं.
पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अमृता गुगलोथ मिली जानकारी के अनुसार गत 9 दिसंबर की रात चोरों ने मंदिर में रखी भगवान चुरा ली और फरार हो गए. मंदिर में काम करने वाले सेवक ने क्षेत्रीय पुलिस स्टेशन को चोरी की जानकारी दी. पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच में जुट गई थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
गिरफ्तार हुए आरोपी का नाम रवि है. वह गाजीपुर डेयरी फार्म का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों आपराधिक प्रवृत्ति का है. रवि ने पूछताछ में बताया कि वह अपने दो साथी सद्दाम और शेख सलीम के साथ मिलकर मंदिर में चोरी की थी. बहरहाल पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है.
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले भी गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके में स्थित त्रिवेणी धाम हनुमान मंदिर में चोरी हो गई थी. चोरों ने कई दान पात्र तोड़कर रुपये और मंदिर के अन्य सामान चुराने की कोशिश की थी. इसी दौरान मंदिर में मौजूद पुजारी ने शक होने पर जांच की, जिसके बाद चोरों ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें उंगली में चोट आ गई. वहीं शोर सुनकर अन्य लोग वहां पहुंचे और चोरों को पकड़कर उनकी पिटाई कर दी. इसके बाद पुलिस को बुलाया गया.