दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लाल किले की तरफ जाने वालों पर कड़ी नजर, पुलिस कर रही चेकिंग - नागरिकता संशोधन कानून

पूर्वी दिल्ली से लाल किले की तरफ जा रही गाड़ियों पर पुलिस नजर रख रही है. बैरिकेड लगाकर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है.

Preet Vihar police
प्रीत विहार पुलिस

By

Published : Dec 19, 2019, 6:02 PM IST

Updated : Dec 19, 2019, 6:37 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के मद्देनजर पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस भी मुस्तैद है. पुलिस, पूर्वी दिल्ली से लाल किला की तरफ जा रही गाड़ियों पर नजर रख रही है. बैरिकेड लगाकर संदिग्ध गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है.

प्रीत विहार पुलिस का चेकिंग अभियान

पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में खुद एसएचओ महेंद्र कुमार सिंह ने मोर्चा संभाला है. एसएचओ महेंद्र कुमार मिश्रा और एडिशनल एसएचओ संदीप कुमार, प्रीत विहार थाने की टीम के साथ राधू पैलेस के पास बैरिकेड लगाकर चेकिंग में जुटे है. लाल किला की तरफ जा रही गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है.

शांति की अपील

पुलिस लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है. लोगों को किसी भी तरह की हिंसा में शामिल नहीं होने की भी अपील की जा रही है.

कई जगह हिंसक प्रदर्शन

बता दें कि दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ कई जगह विरोध प्रदर्शन हो रहा है. जामिया इलाके में हिंसक प्रदर्शन के बाद सीलमपुर, जाफराबाद और दयालपुर इलाके में भी हिंसक प्रदर्शन हुआ. इस प्रदर्शन में कई गाड़ियों में आगजनी और तोड़फोड़ की भी घटना सामने आई है.

Last Updated : Dec 19, 2019, 6:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details