नई दिल्ली:दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के मद्देनजर पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस भी मुस्तैद है. पुलिस, पूर्वी दिल्ली से लाल किला की तरफ जा रही गाड़ियों पर नजर रख रही है. बैरिकेड लगाकर संदिग्ध गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है.
पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में खुद एसएचओ महेंद्र कुमार सिंह ने मोर्चा संभाला है. एसएचओ महेंद्र कुमार मिश्रा और एडिशनल एसएचओ संदीप कुमार, प्रीत विहार थाने की टीम के साथ राधू पैलेस के पास बैरिकेड लगाकर चेकिंग में जुटे है. लाल किला की तरफ जा रही गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है.
शांति की अपील