दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Action against Stunt: नोएडा में स्टंट करना पड़ेगा महंगा, पकड़े जाने पर चालान के साथ सीज हो जाएगी गाड़ी - स्टंट करने वालों पर अब सख्त कार्रवाई

टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर व्हीकल से स्टंट करना अब नोएडावासियों को महंगा पड़ जाएगा. दरअसल, जिला प्रशासन ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिया है. स्टंट करने वाले आरोपियों का चालान करने के साथ-साथ उनकी गाड़ी भी सीज की जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 15, 2023, 12:17 PM IST

डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव

नई दिल्ली/नोएडाःगौतम बुद्ध नगर जनपद में टू-व्हीलर या फोर-व्हीलर से स्टंट्स करने वालों के खिलाफ अब प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा. नोएडा के डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि स्टंट करने वालों पर अब सख्त कार्रवाई होगी. अब ऐसे लोगों का चालान के साथ ही उसकी गाड़ी भी सीज की जाएगी. अनिल यादव ने बताया कि किसी भी हाल में स्टंट करते हुए पाए जाने या वीडियो वायरल होने पर आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. पहले भी स्टंट कर चुके आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है. यही कारण है कि स्टंट करने वालों की संख्या में काफी कमी आई है. उन्होंने कहा कि स्टंट करने वालों को ट्रैफिक विभाग का यह संदेश है कि किसी भी हाल में स्टंट करते हुए पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके तहत चालान और जुर्माने के साथ ही मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा.

अनिल यादव ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी में जनवरी माह से लेकर अब तक करीब 70 लोगों के खिलाफ स्टंट करने के आरोप में कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि लगभग साढ़े 13 लाख रुपए राजस्व वसूली की गई है. उन्होंने बताया कि स्टंट करने वालों के खिलाफ गाड़ी सीज किए जाने के साथ ही चालान की भी प्रक्रिया की जाती है. वहीं जिन वाहन चालकों द्वारा खतरनाक तरीके से स्टंट्स किए जाते हैं, उनके विरुद्ध मुकदमा भी पंजीकृत किया जाता है. साथ ही गिरफ्तारी भी करके सीआरपीसी की धारा 151 के तहत कार्रवाई की जाती है. उन्होंने बताया कि वाहन चालक के विरुद्ध ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी के रजिस्ट्रेशन के निरस्तीकरण की भी कार्रवाई की जा रही है, जो आगे भी निरंतर जारी रहेगी.

ये भी पढ़ेंः Indigo Flight में महिला क्रू मेंबर से दुर्व्यवहार करने वाला शराबी पैसेंजर गिरफ्तार

डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि स्टंट करने वालों से आह्वान है कि वह जब भी सड़क पर उतरे यातायात नियमों का पालन करें. खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों के भी जीवन को सुरक्षित रखने का काम करें. उन्होंने बताया कि स्टंट करने वालों को किसी भी हाल में पकड़े जाने या वीडियो वायरल होने पर संज्ञान में आने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग, पीसीआर कर्मियों ने बचाई जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details