दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सब इंस्पेक्टर राजकुमार की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से नया खुलासा, उलझन में दिल्ली पुलिस - हिंदी खबर

सब इंस्पेक्टर राजकुमार की मौत मामले में नया खुलासा हुआ है. हत्या की आशंका के बीच पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है.

SI की मौत का कारण हार्ट अटैक

By

Published : May 21, 2019, 7:49 AM IST

Updated : May 21, 2019, 10:20 AM IST

नई दिल्ली:विवेक विहार इलाके में सब इंस्पेक्टर राजकुमार की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया था. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद नया खुलासा हुआ है, क्योंकि रिपोर्ट में मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है.

बता दें कि दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद पर तैनात राजकुमार, कस्तूरबा नगर में परिवार के साथ रहते थे. रविवार रात 10 बजे वो खाना खाने के बाद टहलने के लिए निकले थे. घर के पास ही उनकी कहासुनी किसी भूरी नाम के शख्स के साथ हुई थी. राजकुमार के साथ मारपीट भी की गई, जिससे उनके चेहरे पर हल्की चोट आई थी.

एसआई राजकुमार के परिजनों को हत्या की आशंका

राजकुमार जब वापस घर आए तो उनकी बेटी उन्हें डॉक्टर के पास ले गई. इसी दौरान वो बेहोश हो गए और उन्हें मैक्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मौत की वजह हार्ट अटैक

अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई है. मीडिया से बातचीत में राजकुमार की बेटियों ने बताया था कि वो हार्ट की बीमारी से ग्रसित थे, साथ ही उन्हें शुगर का रोग भी था.

उलझन में पुलिस

राजकुमार की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हार्ट अटैक आने से पुलिस भी उलझन में हैं. पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर राजकुमार के साथ मारपीट करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है, लेकिन अब मौत की वजह हार्ट अटैक आने से पुलिस उलझन में है. बताया जा रहा है कि पुलिस अब इस मामले में कानूनी राय लेने की तैयारी में है.

परिजनों को हत्या की आशंका

परिजनों का अभी भी ये मानना है कि राजकुमार की हत्या की गई है. उनका कहना है कि इलाके में अवैध कारोबार का विरोध करने पर उन्हें मौत के घाट उतारा गया है.

Last Updated : May 21, 2019, 10:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details