नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में उसका 8वां स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक शामिल हुए. इसके साथ ही दादरी विधायक तेजपाल नागर और जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह भी कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिम्स के द्वारा दी जा रही चिकित्सा सेवाओं की सराहना की और संस्थान को बेहतर चिकित्सा सेवा बनाने के लिए सहयोग का भी आश्वासन दिया.
दरअसल, बुधवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ग्रेटर नोएडा पहुंचे, जहां पर वह राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के 8वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने संस्थान का निरीक्षण भी किया. उन्होंने कहा कि कोविड-19 से अब तक यह संस्थान अच्छे कार्य कर रहा है. इस दौरान संस्थान में बीएसएल लैब का भी शुभारंभ किया गया.
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि बेहतर चिकित्सा संस्थान बनाने के लिए वह साथ मिलकर काम करेंगे. हालांकि, कुछ टेक्निकल फॉल्ट बिल्डिंग में भी है उस पर कार्रवाई की जा रही है. चिकित्सा संस्थान को और बेहतर बनाया जाएगा. इसके लिए निर्देशक के प्रस्ताव को हर संभव पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोविड-19 में जिम्स ने अच्छा कार्य किया है. सामान्य दिनों में भी ओपीडी अच्छी चल रही है. इस संस्थान का इतना प्रचार-प्रसार किया जाए कि कोई भी प्राइवेट हॉस्पिटल में ही ना जाए. सभी मरीजों को अच्छी सुविधाएं दी जाए जिसे सर्वाधिक मरीज आपके पास आएं और उन्हें अच्छी उच्च कोटि की चिकित्सा सुविधाएं मिले.
प्राइवेट हॉस्पिटल में लोगों का होता है शोषण:जिम्स पहुंचे डिप्टी सीएम ने कहा कि प्राइवेट हॉस्पिटलों में सामान्यत: लोगों का शोषण होता है. सभी लोग इतने धनवान नहीं है कि वह गंभीर रोगों के लिए प्राइवेट हॉस्पिटलों में ज्यादा धनराशि दे सके, इसलिए जिम्स को यह अवसर है कि वह गरीब पीड़ितों की सेवा कर सके. इसके लिए हम सबको मिलकर व प्रतिनिधियों के साथ बैठकर बेहतर योजना बनानी चाहिए.