नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली नगर निगम के रघुबरपुरा वार्ड के निगम पार्षद श्याम सुंदर अग्रवाल ने बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए अनोखा प्रयास किया है.
निगम स्कूल से सुपर 40 बच्चों ने लिया पहली उड़ान का आनंद श्याम सुंदर अग्रवाल ने सामाजिक कार्यों से जुड़े लोगों की मदद से निगम स्कूल में पहला और दूसरा स्थान पाने वाले 40 छात्र-छात्राओं को प्लेन से जयपुर टूर पर ले गए.बच्चों के साथ स्कूलों के एक-एक टीचर भी साथ गये. सभी बच्चे को दिल्ली से जयपुर प्लेन से ले जाया गया. जयपुर में बच्चों को दो दिनों तक सभी ऐतिहासिक स्थलों पर घुमाया गया.
बच्चों ने प्लेन के सफर और जयपुर को एंजॉय किया
जयपुर जाने वाले सभी बच्चे बहुत खुश थे. बच्चों ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि उन्होंने पहली बार प्लेन में सफर किया है और उन्हें बहुत अच्छा लगा. जयपुर में उन्होंने खूब एंजॉय भी किया.
निगम पार्षद श्याम सुंदर अग्रवाल ने इटीवी भारत को बताया कि एक फिल्म से प्रभावित होकर गरीब बच्चों को प्लेन से घुमाने का विचार उनके मन में आया.
प्लेन से जयपुर टूर पर ले जाने का था वादा
करीब 6 महीने पहले उन्होंने अपने वार्ड के अंतर्गत आने वाले 10 निगम के स्कूल के बच्चों से वादा किया था कि चौथी व पांचवी कक्षा में प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वाले बच्चों को प्लेन से जयपुर टूर पर ले जाया जाएगा. बच्चों ने पढ़ाई में खूब मेहनत की और 40 बच्चों को दो दिन की टूर पर जयपुर ले जाया गया.
सामाजिक कार्यों से जुड़े लोगों ने भी की मदद
इस टूर को ऑर्गेनाइज करने के लिए क्षेत्र के कई सामाजिक कार्यों से जुड़े लोगों ने पार्षद का सहयोग किया. श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि उनका मकसद बच्चों को प्रोत्साहित करना था. कोशिश रहेगी कि वह आगे भी इसी तरह बच्चों को प्रोत्साहित करते रहें.