नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की कम्यूनिटी पुलिसिंग के तहत शाहदरा जिला पुलिस ने अनूठी पहल करते हुए 'चौकी में पाठशाला' की शुरुआत की है. शाहदरा जिला पुलिस ने एक एनजीओ के साथ मिलकर सीमापुरी इलाके में इसकी शुरुआत की है. इसका उद्घाटन शाहदरा जिला के डीसीपी आर सत्य सुंदरम ने किया. इस मौके के तमाम वरिष् पुलिस अधिकारी भी यहां मौजूद रहे.
इस मौके पर आर सत्य सुंदरम ने बताया कि दिल्ली पुलिस की कम्यूनिटी पुलिसिंग के तहत शाहदरा जिला पुलिस ने झुग्गी बस्तियों में रहने वाले ऐसे बच्चे, जो शिक्षा से दूर हैं या उनकी पढ़ाई अधूरी रह गई है, के लिए सीमापुरी चौकी में पाठशाला शुरू किया है. डीसीपी ने बताया कि एनजीओ की मदद से इस पाठशाला को संचालित किया जाएगा और आसपास के बच्चों को पढ़ाया जाएगा.
आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत कई सामाजिक कार्य कर रही है, जिसमें बच्चों को पढ़ाई, स्किल डेवलपमेंट, जॉब फेयर, खेलकूद, पुस्तकालय आदि शामिल है. इसके अलावा जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है, जिसमें अलग-अलग माध्यम से सामाजिक बुराइयों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है. बच्चों को प्रोत्साहित करने का काम भी दिल्ली पुलिस की तरफ से किया जाता रहा है. खेलकूद प्रतियोगिता, ड्राइंग कंपटीशन आदि भी दिल्ली पुलिस की तरफ से आयोजित की जाती है.