दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

करोड़ों के से बनाए स्कूल, अब शिक्षा देने का नहीं आ रहा ख्याल - एजुकेशन

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने अलग-अलग क्षेत्रों में करोड़ों रुपये की लागत से स्कूल बनाकर तैयार किए हैं लेकिन इन स्कूलों का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. ये स्कूल सालों से अपने उद्घाटन का इंतजार कर रहे हैं. इनकी संख्या 10 बताई जा रही है. करोड़ों रुपये खर्च करके बनाए गए स्कूलों का फायदा बच्चों को नहीं मिल पा रहा है. इस मामले को आम आदमी पार्टी की पार्षद रेशमा नदीम ने शिक्षा समिति के सामने उठाया.

उद्धघाटन का इंतज़ार रहे हैं निगम के कई स्कूल

By

Published : Feb 15, 2019, 12:28 PM IST


रेशमा नदीम ने कहा कि श्री राम कॉलोनी में 2 स्कूल बनकर तैयार हैं लेकिन इन्हें शुरू नहीं किया जा रहा है. इसकी वजह से स्कूल होने के बावजूद आसपास के लोग शिक्षा से वंचित हैं. उन्होंने कहा कि स्थानीय निगम पार्षद शाइस्ता, अधिकारियों से लेकर नेताओं के पास लगातार चक्कर लगा रही हैं लेकिन इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि इसी तरह कई स्कूल भवन बनकर तैयार हैं लेकिन वह शुरू नहीं हो रहे हैं.

उद्धघाटन का इंतज़ार रहे हैं निगम के कई स्कूल

सुरक्षा की खुली पोल
इसके अलावा रेशमा नदीम ने कहा कि जीटी रोड स्थित एक निगम स्कूल में जिस तरीके से बच्चे के साथ शर्मनाक घटना हुई है. यह निगम स्कूल के सुरक्षा की पोल खोल कर रख दी है. नगर निगम स्कूल में अगर सुरक्षा के ऊपर ध्यान देता और सीसीटीवी कैमरे लगवाता तो, यह इस तरह की वारदात को रोका जा सकता था.

उद्धघाटन का इंतज़ार रहे हैं निगम के कई स्कूल

बच्चों के लिए खतरनाक
निगम पार्षद शशि चानना ने स्कूल के छोटे बाउंड्री वाल का मामला समिति के सामने रखा. चानना ने कहा कि मंडावली के दो निगम स्कूलों की बाउंड्री वाल की ऊंचाई बहुत कम है, जिससे असामाजिक तत्व स्कूल में आसानी से दाखिल हो सकते हैं जो बच्चों के लिए खतरनाक हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details