नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद जिले की हिंडन नदी से निकल रही एक नहर में दिल्ली से नहाने आए तीन किशोर डूब गए. इनमें से दो किशोरों की मौत हो गई, जबकि तीसरे की तलाश की जा रही है. डूबने वाले सभी किशोर दिल्ली के कोंडली इलाके के रहने वाले थे. जानकारी के मुताबिक, कोंडली से तीन किशोर वीर, धरम और तरुण रविवार शाम करीब 4 से 5 के बीच नहर में नहाने के लिए गाजियाबाद के खोड़ा इलाके आए थे. सभी हिंडन नदी की नहर में नहा रहे थे. इसी दौरान वे गहरे पानी में उतर गए, जहां तीनों डूब गए.
तीनों बच्चे जब देर शाम तक अपने-अपने घर नहीं पहुंचे तो उनके परिजनों ने दिल्ली पुलिस को जानकारी दी. दिल्ली पुलिस ने इस जानकारी को दिल्ली के आसपास के थानों के साथ गाजियाबाद पुलिस को भी दी, जिसके बाद गाजियाबाद कमिश्नरेट की खोड़ा थाना पुलिस और दिल्ली की गाजीपुर थाना पुलिस ने जॉइंट रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान शाम को करीब साढ़े सात बजे धर्म का शव गाजियाबाद जिले के खोड़ा थाना क्षेत्र में हिंडन नदी में बरामद हुआ. कुछ देर बाद ही तरुण की लाश भी हिंडन नहर में मिल गई. जबकि तीसरे की तलाश जारी है.