दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबादः नहर में नहाने आए दिल्ली के तीन किशोर डूबे, दो का शव बरामद, एक की तलाश जारी - गाजियाबाद में दिल्ली के तीन किशोर नहर में डूबे

गाजियाबाद जिले की हिंडन नदी से निकल रही नहर में दिल्ली के तीन किशोर रविवार शाम को डूब गए. इसमें दो की मौत हो गई, जबकि एक अन्य लापता है. पुलिस ने दो का शव बरामद कर लिया है, जबकि तीसरे की तलाश की जा रही है. सभी पीड़ित दिल्ली के कोंडली इलाके के रहनेवाले थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 15, 2023, 10:42 AM IST

ٰघटना की जानकारी देते एसीपी स्वतंत्र देव सिंह

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद जिले की हिंडन नदी से निकल रही एक नहर में दिल्ली से नहाने आए तीन किशोर डूब गए. इनमें से दो किशोरों की मौत हो गई, जबकि तीसरे की तलाश की जा रही है. डूबने वाले सभी किशोर दिल्ली के कोंडली इलाके के रहने वाले थे. जानकारी के मुताबिक, कोंडली से तीन किशोर वीर, धरम और तरुण रविवार शाम करीब 4 से 5 के बीच नहर में नहाने के लिए गाजियाबाद के खोड़ा इलाके आए थे. सभी हिंडन नदी की नहर में नहा रहे थे. इसी दौरान वे गहरे पानी में उतर गए, जहां तीनों डूब गए.

तीनों बच्चे जब देर शाम तक अपने-अपने घर नहीं पहुंचे तो उनके परिजनों ने दिल्ली पुलिस को जानकारी दी. दिल्ली पुलिस ने इस जानकारी को दिल्ली के आसपास के थानों के साथ गाजियाबाद पुलिस को भी दी, जिसके बाद गाजियाबाद कमिश्नरेट की खोड़ा थाना पुलिस और दिल्ली की गाजीपुर थाना पुलिस ने जॉइंट रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान शाम को करीब साढ़े सात बजे धर्म का शव गाजियाबाद जिले के खोड़ा थाना क्षेत्र में हिंडन नदी में बरामद हुआ. कुछ देर बाद ही तरुण की लाश भी हिंडन नहर में मिल गई. जबकि तीसरे की तलाश जारी है.

ये भी पढ़ेंः Supreme Court News : न्यायपालिका पर टिप्पणी को लेकर उपराष्ट्रपति, रीजीजू के खिलाफ याचिका पर सुनवाई करेगा न्यायालय

जानकारी देते हुए गाजियाबाद पुलिस के एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि 15 वर्षीय वीर की तलाश लगातार जारी है. इसके साथ ही दोनों बच्चों की मृत्यु का सही कारण पता करने के लिए उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारण का पता चलेगा. बता दें, 12 मई को भी गाजियाबाद के कौशांबी इलाके में हिंडन नदी में नहाने के दौरान दो बच्चों की डूबकर मौत हो गई थी. एक का शव गाजियाबाद में और दूसरे का शव दिल्ली की सीमा में बरामद हुआ था. यह दोनों बच्चे भी हिंडन नदी में नहा रहे थे.

ये भी पढ़ेंः Bageshwar Baba: आज पटना में नहीं सजेगा बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार, ये है वजह

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details