नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में पार्किंग को लेकर विवाद में दो पक्षों में मारपीट होने का मामला सामने आया है, जहां दबंगों ने दुकानदारों को सिर्फ इसलिए पीट दिया क्योंकि उन्होंने दबंगों को दुकान के आगे कार पार्क करने से मना किया. इसपर दबंगों ने मारपीट शुरू कर दी. शनिवार को दोनों पक्षों की तहरीर के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. मारपीट दोनों पक्षो द्वारा किए जाने की बात कही जा रही है. वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-46 स्थित गार्डेनिया ग्लोरी मार्केट में दो पक्षों के बीच मारपीट का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो में दोनों पक्ष मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि मारपीट में एक पक्ष कार सवार और दूसरा पक्ष दुकानदार है. लोगों ने बताया कि कुछ व्यक्तियों ने दुकान के सामने कार पार्क कर दी, जिससे मना करने पर दबंगों ने कुर्सी और मेज फेंकना शुरू कर दिया.