नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में साइबर ठगी की कई घटनाएं सामने आई हैं. इसमें पहली घटना में छह लाख 14 हजार रुपये की ठगी की गई. घटना में आरोपियों ने 16 बार में कम ट्रांसफर करा ली. ठगी की जानकारी होने पर पीड़ित ने छह नामजद और एक कलर स्टूडियो के खिलाफ साइबर क्राइम थाने में शनिवार को मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित का नाम अंबुज सारस्वत है जो सेक्टर-110 स्थित लोटस पनाश सोसाइटी का निवासी है. उसको जालसाजों ने मोबाइल पर संपर्क कर वर्क फ्रॉम होम का झांसा दिया और कहा कि इससे वह रोज हजारों रुपये कमा सकता है. इसके बाद पीड़ित से 16 बार में 6,14,375 रुपये विभिन्न बैंक खातों में निवेश पर तीन गुना रिटर्न देने की बात कहकर ट्रांसफर करा लिए गए. इसके बाद उन्होंने पीड़ित से पूरी तरह से संपर्क तोड़ दिया. साइबर थाना पुलिस ने कथित नंदू कल्यान वर्मा, सुधाकर, आकाश त्यागी, गौरव फड़के, बी कल्पना, जुनैद और राज मंदिर कलर स्टूडियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
वहीं एक अन्य मामले में साइबर अपराधियों ने सेक्टर 22 में रहने वाली एक युवती को झांसा देकर उसके साथ 45 हजार रुपये की ठगी कर ली. इसको लेकर युवती ने सेक्टर 24 थाने में शनिवार को केस दर्ज कराया. पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता रंजना बिष्ट ने बताया कि बीते दिनों उसके पास एक व्यक्ति का फोन आया. उस व्यक्ति ने बताया कि गलती से उसके खाते में 60 हजार रुपये की धनराशि ट्रांसफर हो गई है. उस व्यक्ति ने पैसे ट्रांसफर होने का बैंक संबंधी एक फर्जी मैसेज भी उसके पास भेजा और धनराशि वापस भेजने का आग्रह किया.