नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में 25-25 हजार के दो इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए हैं, जिनमें से एक आरोपी पुलिस की गोली से घायल हुआ है. गाजियाबाद में बुधवार तड़के मुठभेड़ हुई, जिसमें ज्वेलरी शॉप में लूट की कोशिश करने वाला 25,000 रुपये का इनामी बदमाश भागने की फिराक में था. इस दौरान उसने पुलिस पर गोली चलाई, जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया. बदमाश के दो अन्य साथी विशाल और हरीश भी पकड़ लिए गए हैं.
दरअसल गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में फरवरी महीने में एक ज्वेलरी शॉप में बदमाशों ने लूट की कोशिश की थी. लेकिन ज्वेलरी शॉप मालिक की सूझबूझ से वे ऐसा करने में असफल रहे थे. इसी मामले में पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. इसमें मुख्य आरोपी का नाम आयुष त्यागी है जो मुरादनगर का रहने वाला है.
बताया गया कि मैनापुर फाटक के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी. इस दौरान उन्होंने बदमाशों को रुकने का इशारा किया, जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाकर भागने का प्रयास किया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें बदमाश आयुष घायल हो गया. पूछताछ में उसने बताया है कि लूटपाट की योजना उसने पहले से बनाई थी और तीन बाइक पर हथियारों से लैस बदमाश मधुबन बापूधाम इलाके में ज्वेलरी शॉप लूटने के लिए पहुंचे थे.