नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के हिंडन नदी में दो बच्चों की अचानक डूबने की सूचना मिली है. बताया जा रहा कि खेल-खेल में दोनों बच्चे नदी की तरफ चले गए और डूब गए. स्थानीय गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम बच्चे की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. घटना सोमवार सुबह की है. अभी तक बच्चों का कुछ पता नहीं चला है. स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद है.
नंदग्राम इलाके की घटना:नंदग्राम इलाके में 13 वर्षीय शिवम और उसके साथ एक 7 वर्षीय बच्चा हिंडन नदी की तरफ चले गए. दोनों अपने घर के पास खेल रहे थे. इसी दौरान वह खेलते-खेलते नदी के पास पहुंच गए. यहां नहाने के दौरान वह डूब क्षेत्र में चले गए. इसके बाद बच्चों ने तैरने की कोशिश की, लेकिन वह खुद को बचा नहीं पाए. घटना की सूचना पाकर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय गोताखोरों को बुलाया गया, लेकिन घटना के चार घंटे बाद भी बच्चे की तलाश नहीं हो पाई है. इस बीच एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया. कोशिश की जा रही है कि बच्चों को जल्द से जल्द तलाश कर लिया जाए.