दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: प्यार के लिए जब बहन ने लांघी जाति की दीवार, तो भाइयों ने ही कर दिया कत्ल - गाजियाबाद में अपराध की घटना

गाजियाबाद में अंतरजातीय विवाह को लेकर परिवार (Sister murdered over intercaste love) के दो भाइयों ने अपनी बहन की हत्या कर दी. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि उन दोनों की बहन गुलफ्शां एक मुस्लिम नाई जाति के लड़के समीर से शादी करना चाहती थी.

गाजियाबाद
गाजियाबाद

By

Published : Nov 6, 2022, 10:05 AM IST

गाजियाबाद: गाजियाबाद के कोतवाली थाना क्षेत्र के कैला भट्टा इलाके में 4 नवम्बर को पुलिस को सूचना मिली कि गुलफ्शां नाम की 20 वर्षीय युवती की लाश घर में मौजूद है. इसके बाद पुलिस ने (Sister murdered over intercaste love) मौके पर पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.

युवती के परिवार वाले जल्द से जल्द उसका अंतिम संस्कार कर लेना चाहते थे. इस बात को लेकर पुलिस को परिवार वालों पर हत्या का शक हुआ. युवती के दोस्त समीर ने पुलिस को जानकारी दी थी कि उसकी बीती रात युवती से बात हुई थी और वह कह रही थी कि उसके परिवार वाले उसे मार देंगे. पुलिस ने शक और सूचना के आधार पर मामले की जांच शुरू की और पता चला कि गुलफ्शां की हत्या उसके भाई तौहिद और मोहिद ने की थी.

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि वह अपनी बहन गुलफ्शां को कई बार समझाते थे कि वह जिस लड़के समीर से बात करती है वह मुस्लिम नाई जाति का है और हमारा परिवार मुस्लिम कुम्हार है. इस कारण दोनों की शादी नहीं हो सकती थी. शादी से इंकार करने के बावजूद गुलफ्शा ने समीर से मिलना बंद नहीं किया, जिसके चलते उसकी हत्या कर दी गई.

ये भी पढ़ें:न्यूड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गैंग का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

पुलिस ने दोनी भाइयों को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है और बताया कि परिवार का अगर कोई अन्य सदस्य भी इसमें सम्मिलित पाया गया तो उस पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details