नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः दादरी के बालाजी एनक्लेव में मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के डर से पीड़ित ने अपना मकान छोड़ दिया है और अपनी जान बचाने के लिए दादरी में दूसरी जगह रहने लगा. पुलिस ने पीड़ित को सुरक्षा का आश्वासन दिया है.
दरअसल, पीड़ित शुभम गोयल दादरी कस्बे के बालाजी एनक्लेव में परिवार सहित रहते हैं और दादरी में जूते-चप्पलों की दुकान करते हैं. बीते शुक्रवार को शुभम गोयल अपनी बेटियों के साथ स्कूटी पर समान लेकर घर आ रहे थे, तभी आरोपी आदित्य और रोहित ने उनकी स्कूटी पर कुत्ता फेंक दिया, जिससे वह बाल-बाल बचे. साथ ही आरोपियों ने गाली गलौज कर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. आरोपियों ने पीड़ित की 5 वर्षीय बेटी के साथ भी मारपीट की. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की और आरोपियों के डर से बालाजी एनक्लेव के मकान पर ताला लगा दिया और अपनी जान बचाने के लिए न्यादरगंज में अपने परिवार के पास रहने चले गए.
रविवार को ग्रेटर नोएडा एडिशनल डीसीपी दिनेश कुमार सिंह पीड़ित शुभम गोयल से मिले. उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार से मिलकर उनको पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन दिया है. इसके साथ ही बालाजी एनक्लेव में पीड़ित के घर पहुंच कर भी मौके का मुआयना किया और देखा कि वहां पर घर के अंदर सभी सामान सुरक्षित हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बालाजी एनक्लेव में लगभग साढ़े तीन सौ परिवार रहते हैं. यहां पर सभी की सुरक्षा के लिए एक पुलिस बूथ बनाया जाएगा.
पीड़ित के साथ 15 दिन में हुई कई बार घटनाएंःपीड़ित शुभम गोयल ने बताया कि वह परिवार के साथ बालाजी एनक्लेव में रहते हैं. शुक्रवार को वह अपनी मासूम बेटियों के साथ स्कूटी से बाजार के लिए जा रहे थे, तभी आरोपियों ने उनकी स्कूटी की तरफ कुत्ता फेंक दिया, जिससे वह गिरने से बाल-बाल बचे. उसके बाद आरोपियों ने उनके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. साथ ही आरोपियों ने मासूम बेटी के साथ भी मारपीट की. आरोपियों के डर से पीड़ित ने बालाजी एनक्लेव में अपने मकान पर ताला लगाकर परिवार को सुरक्षित करने के लिए दादरी में दूसरी जगह रहने चले गए.