दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कर्ज से परेशान ई रिक्शा चालक काट रहा था ATM मशीन, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार - ATM machine

Atm Machine Theft Case: दिल्ली में कर्ज से परेशान ई रिक्शा चालक ने एटीएम में चोरी का प्रयास किया. पुलिस ने मामले में आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

कर्ज से परेशान ई रिक्शा चालक काट रहा था ATM मशीन
कर्ज से परेशान ई रिक्शा चालक काट रहा था ATM मशीन

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 17, 2023, 7:12 PM IST

कर्ज से परेशान ई रिक्शा चालक काट रहा था ATM मशीन

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के पुरानी कोंडली स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में चोरी का प्रयास कर रहे युवक को न्यू अशोक नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी के पास से इलेक्ट्रिक कटर स्क्रूड्राइवर सहित अन्य औजार बरामद हुआ है.

एडिशनल डीसीपी अचीन गर्ग ने रविवार को बताया कि शनिवार तड़के इलाके न्यू अशोक नगर में पुरानी कोंडली स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में चोरी के बारे में सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. एटीएम केबिन में मौजूद एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ करने पर व्यक्ति की पहचान घडोली डेरी फार्म निवासी 30 वर्षीय श्याम के तौर पर हुई.

पुलिस पूछताछ के दौरान पता चला कि वह मूल रूप से मैनपुरी, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. वह 7-8 साल पहले दिल्ली आया और नोएडा में एक एक्सपोर्ट फैक्ट्री में काम करने लगा. इसके बाद उसने एक कार खरीदी और इसे टैक्सी के रूप में चलाना शुरू कर दिया. बाद में उसे पिता की बीमारी की वजह से बेच दिया. श्याम पर लगभग 7 से 8 लाख रुपये का कर्ज है, जो उसने अपने पिता के इलाज, अपनी शादी और कार खरीदने के लिए उधार लिया है.

श्याम को करीब 15-20 दिन पहले मयूर विहार फेज-3 के बस स्टैंड पर एक लावारिस कार्टून मिला, जिसमें दो अतिरिक्त ब्लेड और एक स्क्रूड्राइवर के साथ एक इलेक्ट्रिक कटिंग मशीन थी. चूंकि उस पर कर्ज था और वह अपनी दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम नहीं था, इसलिए वह नकदी चोरी के लिए बिजली काटने की मशीन आदि के साथ एक्सिस बैंक के एटीएम में गया. आरोपी 5 वीं कक्षा तक पढ़ाई की है और वह वर्तमान में ई रिक्शा चलाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details