नई दिल्ली/गाजियाबाद: एक ट्रांसजेंडर और उसकी बहन का गैंग लगातार रेल यात्रियों के लिए मुसीबत का सब बना हुआ था. पुलिस को भी लंबे समय से इस गिरोह की तलाश थी. आखिरकार यह गिरोह पुलिस के शिकंजे में आ गया. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि उनके साथ और कौन-कौन शामिल है ? ट्रांसजेंडर गैंग से 4 लाख रुपये की जूलरी बरामद की गई है.
ये भी पढ़ें: Crime In Delhi: घर में सेंधमारी करने वाले एक शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सामान बरामद
गाजियाबाद की थाना जीआरपी पुलिस ने लगभग 4 लाख रुपये की चोरी का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों रेखा और रेनू को गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि रेनू एक ट्रांसजेंडर है और वह अपनी बहन रेखा के साथ मिलकर ट्रेनों में चोरी की वारदात को अंजाम देती है. जीआरपी सीओ सुदेश कुमार गुप्ता ने बताया कि 27 अक्टूबर को निशा के बैग में से इन दोनों ने ज्वैलरी बॉक्स निकाल लिया था, जिसमें लगभग 4 लाख की ज्वैलरी थी.