नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर यमुना खादर इलाके के एक तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूब कर मौत हो गई है. शास्त्री पार्क थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक बच्चों की पहचान 12 वर्षीय हिमांशु और 14 वर्षीय कृष्णा के तौर पर हुई है. जबकि, तीसरे बच्चे की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, बुधवार दोपहर पुलिस को न्यू उस्मानपुर यमुना खादर के एक तालाब में तीन किशोर के डूबने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही शास्त्री पार्क थाने के एसएचओ टीम के साथ मौके पर पहुंचे. रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस की टीम ने तीनों बच्चों को बाहर निकाला. तीनों बच्चों को इलाज के लिए पास के ही जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया गया है. तीनों बच्चों की उम्र 11 से 14 साल के बीच है और सभी शाहदरा के भगवान खेड़ा गांव के रहने वाले हैं.