दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा घर में घुसकर महिलाओं के साथ लूट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार - घर में घुसकर महिलाओं से लूट करने वाले गिरफ्तार

नोएडा में घरों में घुसकर महिलाओं से ज्वेलरी की लूट करने वाले 3 शातिर लुटेरे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से लूटी गई एक सोने की चेन, ज्वेलरी चमाकाने का पाउडर, केमिकल और घटना में प्रयुक्त 2 बाइक बरामद हुई है.

Three accused arrested
Three accused arrested

By

Published : Feb 15, 2023, 11:02 PM IST

Updated : Feb 16, 2023, 1:21 PM IST

हरीश चंदर, डीसीपी नोएडा

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा पुलिस ने तीए ऐसे शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जो गहने की सफाई करने के बहाने घरों में घुसकर महिलाओं के गहने लूट लेते थे. गिरफ्तार आरोपियों के पास से एस हप्ते पहले बुजुर्ग महिला से लूटी गई एक सोने की चेन, गहने चमकाने वाला पाउडर एवं केमिकल के साथ ही घटना में प्रयोग की गई दो बाइक बरामद हुई है.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उमेश गुप्ता, सुनील शर्मा और मनोज कुमार के रूप में हुई है. थाना सेक्टर 20 पुलिस ने इन्हें सेक्टर 21/25 मार्केट के पास से गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से सोने की चेन जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपये है, 7700 रुपये नकद और जेवर साफ करने वाला केमिकल की शीशियां, पाउडर के पाउच और उजाला शाईन पाउडर लिखे हुए 86 विजिटिंग कार्ड और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है.

वहीं इस मामले में डीसीपी नोएडा हरीश चंद्र ने बताया कि लुटेरों का यह संगठित गिरोह है. यह उजाला शाइन पाउडर, कॉपर, बास, स्पेशल सिल्वर 3 दिन के बाद मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध, कीमत रु. 40, 88/90 एआर स्ट्रीट मुंबई का विजिटिंग कार्ड बनवाकर गहने साफ करने का केमिकल और पाउडर बेचने के लिए लोगों के घरों में जाते हैं.

ये आरोपी दो टीम बनाकर मोटर साइकिलों से चलते हैं, घटना करने से पूर्व मोटर साइकिलों की नम्बर प्लेट पर टेप चिपकाकर छिपा देते है. प्रत्येक टीम में दो सदस्य रहते हैं, जिसमें एक टीम का एक सदस्य घरों में घुसकर महिलाओं को विजिटिंग कार्ड देता है और गहने साफ करने के केमिकल व पाउडर की खूबियां बताकर गहने की सफाई करने का डेमो दिखाने के लिए महिलाओं को सहमत करता है. इसी दौरान यह व्यक्ति ऐसे मकानों को चिह्नित कर लेता है, जिनमें महिलाएं अकेली हैं और घर में विरोध करने के लिए कोई पुरूष नहीं है. इसके बाद चिह्नित किए गए घर की सूचना यह अपनी टीम के दूसरे साथी को देता है. दूसरा साथी चिह्नित किए गए घर में महिला के जेवरात लूट कर दोनों सदस्य भाग जाते हैं. वहीं दूसरी टीम के दो साथी मोटर साइकिल से आस-पास ही खड़े रहते हैं ताकि लूट करने वाले आरोपियों को यदि घरों में अथवा भागते समय कोई पकड़ता है तो उन्हें भागने एवं मारपीट से बचाने में सहायता प्रदान करते हैं.

7 फरवरी 2023 को थाना सेक्टर 20 क्षेत्रान्तर्गत सेक्टर 20 में वृद्ध महिला से घऱ में घुसकर चेन लूटने की घटना में गिरफ्तार आरोपी उमेश गुप्ता जेवरात साफ करने का पाउडर व केमिकल का विजिटिंग कार्ड लेकर घऱ में घुसा था. घर में वृद्ध महिला से जेवरात साफ करने के लिए केमिकल पाउडर की खूबियां बताने लगा. वृद्ध महिला ने पाउडर केमिकल लेने से मना कर दिया, इसके पश्चात इसने वृद्ध महिला के घऱ में अकेले होने की सूचना अपने साथी को दी उसके बाद उसने व्हील चेयर पर बैठी वृद्ध बीमार महिला के गले से चेन लूट ली.

पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपी गहने साफ करने के पाउडर और केमिकल बेचने के बहाने नोएडा के थाना फेस-3rd व थाना सेक्टर 58 व दिल्ली के थाना क्षेत्र सफदरजंग, मयूर विहार, अमर कॉलोनी, सकरपुर, बंसतकुंज, सरोजनी नगर, ज्योती नगर, गीता कॉलोनी, हौज खास, साकेत, बसंत कुंज नार्थ, में करीब एक दर्जन घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

ये भी पढ़ें: स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक रिसीवर सहित दो बदमाशों को दबोचा, 6 मोबाइल फोन बरामद

Last Updated : Feb 16, 2023, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details