नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में हनुमान जन्मोत्सव सप्ताह के दौरान विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठनों ने रविवार को शोभायात्रा निकाली. इसमें हजारों की संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता और श्रद्धालु शामिल हुए. शोभायात्रा को लेकर पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था में कुछ बदलाव किए, जिसके साथ शोभायात्रा की सुरक्षा में 1,000 पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए. इतना ही नहीं, शोभायात्रा पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे भी दिखाई दिए.
शोभायात्रा का आयोजन लोनी इलाके में किया गया, जिसमें हिंदू संगठनों के हजारों कार्यकर्ता बाइक पर सवार नजर आए. इसके अलावा पैदल व गाड़ियों पर भी कार्यकर्ता नजर आए. इस पर एसीपी रजनीश उपाध्याय ने कहा कि सुरक्षा के सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यात्रा की सुरक्षा में कुल तीन एसीपी तैनात किए गए, जबकि, डीसीपी रवि कुमार ने इस यात्रा की सभी व्यवस्थाओं पर नजर रखी.
ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि लोनी में रविवार को 100 फुटा रोड से हनुमान जन्मोत्सव जुलूस का प्रारंभ हुआ, जो ट्रॉनिका सिटी जाकर खत्म होगा. इसके लिए सभी प्रकार के वाहनों का डायवर्जन सुबह 9 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक रहेगा. एडवाइजरी के मुताबिक, लोनी में गोलचक्कर दिल्ली से लोनी बॉर्डर/लोनी की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. सभी प्रकार के वाहन गोलचक्कर से तुलसी निकेतन, भोपुरा तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे.