दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Fortuner Stole: चोरों ने घर के बाहर खड़ी फॉर्च्यूनर कार पर किया हाथ साफ, घटना सीसीटीवी में कैद

दिल्ली के पॉश इलाके में एक फॉर्च्यूनर कार को चोरों ने चुरा लिया. सीसीटीवी फुटेज में कुछ चोरों को कार से आते हुए और फॉर्चू्यू आरोपियों के जल्द पकड़ने के लिए पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है.

Thieves stole Fortuner car parked outside house
Thieves stole Fortuner car parked outside house

By

Published : Jun 23, 2023, 12:22 PM IST

फॉर्च्यूनर कार चोरी की घटना

नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली में प्रीत विहार इलाके के पी ब्लॉक से एक फॉर्च्यूनर गाड़ी चोरी होने की घटना सामने आई है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर चोरों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. पीड़ित सुभाष मलिक ने बताया कि वह परिवार के साथ पी ब्लॉक के कोठी नंबर 61 में परिवार के साथ रहते हैं. गुरुवार सुबह जब वो उठे तो उनके घर के बाहर खड़ी उनकी फॉर्च्यूनर कार गायब थी. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो पता चला कि सुबह करीब 5:15 बजे कार से आए चोरों ने उनकी फॉर्च्यूनर कार चुरा ली है.

सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे तीन चोरों ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया. चोर ब्रेजा कार से वहां पहुंचते हैं और कार को फॉर्च्यूनर गाड़ी के बगल में खड़ी कर देते हैं. इसके बाद वे 15 मिनट में फॉर्च्यूनर गाड़ी का लॉक तोड़कर फरार हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें-5 Gold Snuggler Arrested: IGI एयरपोर्ट पर करीब 2.65 करोड़ का सोना जब्त, 5 हवाई यात्री गिरफ्तार

इस चोरी से कॉलोनियों में रहने वाले लोगों में काफी रोष है. उनका कहना है कि पॉश कॉलोनिया भी सुरक्षित नहीं है. लोगों ने सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे हैं, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं दिख रहा है. लोगों का कहना है कि जब तक पुलिस की मुस्तैदी नहीं बढ़ेगी, तब तक चोरी की वारदात नहीं रुकेगी. पुलिस को कॉलोनियों में भी गश्त बढ़ाने की जरूरत है, जिससे आपराधिक वारदातों पर लगाम लगाई जा सके.

यह भी पढ़ें-Delhi Crime: कई मर्डर, जबरन वसूली, 307 में शामिल दो गैंगस्टरों को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details