नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली स्थित जीटीबी अस्पताल में भारी लापरवाही का मामला सामने आया है. जीटीबी कैंपस के अदंर राजन बाबू टीबी अस्पताल में खांसी की दवा में कीड़ा मिलने की खबर है.
आपको बता दें कि एक मरीज सूखी खांसी की दवा लेने के लिए अस्पताल पहुंचा था. डॉक्टरों ने उसे पर्ची पर संबधित दवा का नाम लिख कर दे दिया. अस्पताल की फार्मेसी से जब मरीज ने दवा ली तो पता चला कि उसमें कीड़ा है.
जानकारी मिलते ही अस्पताल में सकते में आ गया. हालांकि अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मामला गंभीर है और जांच की जा रही है.
जीटीबी अस्पताल की दवा में कीड़ा खांसी की दवा में निकला कीड़ा
आपको बता दें कि पूर्वी दिल्ली के रहने वाले वीरसेन उपाध्याय काफी समय से सूखी खांसी होने की शिकायत को लेकर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे थे. वीरसेन अस्पताल की फार्मेसी में दवा लेने गए जहां फॉर्मेसी के कर्मचारी ने पर्चे पर लिखी दवा उन्हें दे दी. दवा लेने के बाद वीरसेन ने जब शीशी देखी तो उसके अंदर कीड़ा मिला.
उन्होंने तुरंत फॉर्मेसी पर जाकर कर्मचारी को शीशे में कीड़ा होने की जानकारी दी. फार्मेसी पर मौजूद कर्मचारी ने तुरंत बोतल वापस ले ली और बदले में दूसरी बोतल उन्हें दे दी.
शीशी छुपाने की कोशिश की गई
जानकारी मिली है कि, वीरसेन जब फार्मेसी में दवा की शीशी लेने पहुंचे ताकि जांच हो तो कर्मचारी ने उन्हें शीशी सौंपने से मना कर दिया. उन्होंने बाद में अस्पताल प्रशासन को इसकी जानकारी दी तब जाकर उन्हें वो शीशी सौंपी गई. इसमें से वो कीड़ा मिला.
कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा!
फिलहाल इस मामले में उत्तरी नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त स्वास्थ्य विभाग, जयराज नायक ने कहा कि दवा की शीशी में कीड़ा मिलने की जानकारी मिली है. ये बेहद गंभीर मामला है. निगम ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं. जिस कंपनी से ये दवा आई है उसकी जांच की जाएगी.