नई दिल्ली:पूर्वी जिला पुलिस की टीम ने सुपर स्नैचर तोहसीन मालिक और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. जो 50 से भी ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुका है. पुलिस इसकी गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी मान रही है.
लगातार दे रहा था स्नेचिंग की वारदात को अंजाम
डीसीपी जसमीत सिंह के मुताबिक लगातार हो रही वारदात के जब सभी CCTV खंगाले गए तो पता चला कि लगभग सभी वारदात में तीन लोग दिखाई दे रहे है जिसके बाद तीनों की पहचान की गई.
पकड़ा गया सुपर चेन स्नैचर पता चला की गाजीपुर इलाके से घोषित अपराधी तोहसीन मालिक एक गैंग चला रहा है जो ताबड़तोड़ स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दे रहे है.
पुलिस ने जाल बिछा कर पकड़ा
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि तोहसीन अपने गैंग के साथियों के साथ मयूर विहार फेस 2 में आने वाला है. जिसके बाद जाल बिछाकर तोहसीन और उसके साथी राहुल और राजू को एक जुवेनाइल लड़के के साथ पकड़ लिया गया.
पहले से दर्ज है कई मामले
पुलिस के मुताबिक तोहसीन मालिक पर 32 स्नेचिंग के मामले पहले से दर्ज है. पूछताछ में पता चला है 25 स्नेचिंग 1 हत्या के प्रयास और चार वाहन चोरी के मामले का खुलासा हुआ है. पुलिस को इनके पास से 2 ktm बाइक 1 स्कूटी व 5 गोल्ड की चेन बरामद हुई है.