दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में अपराधियों के हौसले बुलंद, लूट, मारपीट व ठगी के मामलों में बढ़ोत्तरी से लोगों में दहशत

crime cases increasing in noida : नोएडा में पुलिस के लाख दावों के बावजूद अपराध पर लगाम नहीं लग पा रहा है. लगातार मोबाइल नकद, गहने, गाड़ियों की लूट की खबरें आम होती जा रही है. नोएडा के सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन और सेफरॉन होटल के बीच बाइक सवारों ने जहां महिला का आइफोन छीन लिया वहीं सेक्टर-49 थाना इलाके में एक पुजारी का बैग चोरी हो गया.

नोएडा में अपराधियों के हौंसले बुलंद
नोएडा में अपराधियों के हौंसले बुलंद

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 23, 2023, 8:56 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन और सेफरॉन होटल के बीच बाइक सवार बदमाश ई-रिक्शा सवार युवती का आईफोन लूटकर फरार हो गए. युवती और उसके साथी ने बदमाशों का पीछा भी करना चाहा, लेकिन तब तक वे फरार हो गए. पीड़ित युवती ने मामले की शनिवार को शिकायत सेक्टर-49 थाने में की है.

अमेजन कंपनी में नौकरी करने वाली बरेली निवासी देवयानी उपाध्याय ने बताया कि शुक्रवार को उनका एक कार्यक्रम गुरुग्राम में था. देर रात वह सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन साथी के साथ पहुंची और गौर सिटी जाने के लिए ई-रिक्शा बुक कराया. महज सौ मीटर दूर एक होटल के सामने पीछे से बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए और ई-रिक्शा सवार युवती का आईफोन छीन कर ले भागे.

पुजारी के बैग से नकदी-मोबाइल चोरी
नोएडा के बरौला गांव के गौरीशंकर मंदिर के पुजारी का बैग चोरी कर पड़ोसी फरार हो गया. बैग में 47 हजार रुपये नगद और मोबाइल था. पुजारी ने पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति पर चोरी का आरोप लगाते हुए सेक्टर-49 थाने में शनिवार को मुकदमा दर्ज कराया है. शिकायत में मथुरा निवासी प्रेमपाल शर्मा ने बताया कि वह राजपूत कॉलोनी स्थित गौरीशंकर मंदिर में पुजारी हैं. आरोप है कि शुक्रवार सुबह लगभग छह एटा निवासी खेतपाल मंदिर पहुंचा और मोबाइल और नकदी समेत बैग चोरी कर ले उड़ा.

सुपरवाइजरों को सफाईकर्मियों ने पीटा
अनुपस्थिति दर्ज करने पर सफाईकर्मियों द्वारा दो सुपरवाइजरों को लाठी-डंडों से पीटने का मामला सेक्टर-49 थाने में सामने आया है. गंभीर रूप से घायल दोनों सुपरवाइजर का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. शनिवार को शिकायत में अक्षय राठी ने बताया वह और अभिन्न नोएडा प्राधिकरण में सुपरवाइजर हैं. बीते दिनों चार सफाईकर्मी काम करने की बजाय ताश खेल रहे थे.

सुपरवाइजर के मना करने के बाद भी जब सफाईकर्मी नहीं माने तो चारों को अनुपस्थिति कर दिया गया. इसके बाद सफाईकर्मी योगेश समेत अन्य ने अक्षय राठी पर सेक्टर-45 स्थित बारात घर में हमला बोल दिया. लाठी और डंडे से पीटकर अभिन्न और अक्षय को आरोपियों ने घायल कर दिया.

मुनाफा देने का झांसा देकर युवक से 1.02 लाख ठगे
घर बैठे पैसे कमाने का झांसा देकर साइबर जालसाजों ने एक युवक के साथ एक लाख दो हजार रुपये की ठगी कर ली. पीड़ित की शिकायत पर शनिवार को सेक्टर-126 थाने की पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आइटी एक्ट और धोखाधड़ी की धारा में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. कई बार में खाते से रकम निकाली गई.

सेक्टर-126 स्थित रायपुर गांव निवासी पंकज शर्मा ने बताया कि बीते दिनों उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से एक वाट्सएप मैसेज आया, जिसमें नौकरी के संबंध में जानकारी दी गई थी. मैसेज में दिए गए नंबर पर कॉल करने के बाद जालसाजों ने शिकायतकर्ता को लिंक के जरिये एक वेबसाइट से जोड़ा और टास्क पूरा कर घर बैठे पैसा कमाने का लालच दिया. प्रारंभिक चरण में ठगों ने शिकायतकर्ता को वेबसाइट से एक एप खरीदने को कहा. मुनाफा कमाने के चक्कर में पीड़ित ने यूपीआई के जरिये भुगतान कर एप खरीद लिया. इसके बाद मुनाफे को आरोपियों ने पीड़ित के वर्चुअल वालेट में जोड़ दिया. फिर विभिन्न प्रकार का प्रलोभन देकर ठगों ने कुल एक लाख दो हजार रुपये खाते में ट्रांसफर करा लिए. जब शिकायतकर्ता पर और पैसे निवेश करने का दबाव बनाया जाने लगा तो उसे ठगी की आशंका हुई. पैसे वापस मांगने पर ठगों ने पीड़ित से पूरी तरह से संपर्क तोड़ दिया.

साइबर ठगों ने 85 हजार रुपये ऐंठे
कूरियर भेजने के नाम पर संपर्क कर ठगों ने एक व्यक्ति के साथ 85 हजार रुपये की ठगी कर ली. कुल 17 बार में जालसाजों ने पीड़ित से खाते से अपने खाते में रकम ट्रांसफर करवाई. सेक्टर-98 निवासी शेख नजीर बशा ने मामले की पर शिकायत सेक्टर-39 थाने की पुलिस से की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. ये

भी पढ़े :बेटे के लिए के दिल्ली आई बुजुर्ग महिला स्नेचिंग वारदात में हुई थी घायल, इलाज के दौरान मौत

ये भी पढ़े :गाजियाबाद में बदमाश के छिपाए समान को निकलवाने पहुंची पुलिस पर बदमाश ने की फायरिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details