नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा सेक्टर 70 स्थित एक पीजी में काम करने वाले सफाई कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों व अन्य लोगों ने हत्या की आशंका जताते हुए शव को पीजी के बाहर रखकर कार्रवाई करने की मांग की. मंगलवार देर शाम को सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
अचानक बेहोश होने के बाद मौत: नोएडा सेक्टर 70 स्थित बीएस10 में पीजी का संचालन किया जाता है. यहां मूल रूप से हरदोई निवासी राम मूर्ति कनौजिया साफ सफाई का काम करता था. सोमवार रात को कर्मचारी अचानक बेहोश हो गया. बेहोशी के बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया. कैलाश अस्पताल से प्राप्त मीमो के आधार पर पुलिस को इस मामले की जानकारी हुई. मंगलवार शाम को मृतक के परिजनों ने शव को पीजी के बाहर रखकर हंगामा किया. परिजनों ने पीजी प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की.