नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सरकारी और एमसीडी स्कूल में पहली बार रविवार को आयोजित हुए मेगा पीटीएम में बच्चों के साथ उनकी मां भी पहुंची हैं. पिता कि संख्या मां की तुलना में बहुत ज्यादा कम रही, जबकि शिक्षा मंत्री आतिशी ने सभी बच्चों के पिता से अनुरोध किया था कि रविवार छुट्टी का दिन है, इसलिए इस बार की मेगा पीटीएम में बच्चों के साथ उनके पिता भी आएं, लेकिन स्कूलों में बच्चों के साथ उनकी मां ही बच्चों की प्रोग्रेस रिपोर्ट की जानकारी लेने के लिए पहुंचीं. खास बात यह है कि बच्चों के पिता रेडियो और टीवी चैनल पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 100वां एपिसोड देखने के लिए घर पर रुके हैं.
प्रोग्रेस रिपोर्ट लेने पहुंची मां गीता ने बताया कि आज घर पर काम ज्यादा नहीं था, इसलिए मेगा पीटीएम में अपने बच्चे के साथ आई हैं. वहीं, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली पांचवी की छात्रा सोनी ने बताया कि उनके पिताजी भी आते, लेकिन वह मोदी जी की मन की बात सुनने के लिए घर पर रुक गए हैं. अगली बार मेरे माता-पिता दोनों आएंगे. वहीं, अन्य बच्चों का भी यहीं कुछ कहना था. कुछ छात्रों और उनके पैरेंट्स ने अन्य कारण भी गिनाए, जबकि, कुछ बच्चों के साथ उनके माता पिता दोनों आए.