नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में सोमवार को सारा कामकाज बंद रहा. संस्थान की ओपीडी समेत अन्य स्वास्थ्य सेवाएं बाधित रहीं. संस्थान में कार्यरत अस्थाई नर्सिंग स्टाफ अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गया. नर्सिंग स्टाफों के अनुसार संस्थान ने उन्हें स्थाई करने का आश्वासन दिया था लेकिन अब संस्थान उनको स्थाई नहीं कर रहा है. उनकी जगह संस्थान द्वारा नए स्टाफ को भर्ती करने की तैयारी चल रही है. नर्सिंग स्टाफ के धरना प्रदर्शन की वजह से जिम्स में ओपीडी को बंद कर दिया गया.
मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन: कर्मचारियों ने प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोविड काल के दौरान कार्यों की सराहना करते हुए प्रबंधन ने आश्वासन दिया था कि भविष्य में जब भी कर्मचारियों को नियमित करने के संदर्भ में कोई योजना आएगी, तो सर्वप्रथम संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों को किया जाएगा. कर्मचारियों का कहना है कि वर्तमान में उनकी अनदेखी करने नए लोगों को भर्ती करने की योजना है. इसके विरोध में नर्सिंग स्टाफ धरना प्रदर्शन कर रहा है. कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, उनका धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा.
सोमवार से नर्सिंग स्टाफ के सैकड़ो कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए, जिसकी वजह से पूरा दिन स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रही. मरीजों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं की जाएगी उनका यह धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा. अपनी मांगों को लेकर उन्होंने संस्थान के निदेशक डॉक्टर राकेश गुप्ता को अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन भी सौंपा है.