नई दिल्ली/नोएडा : पुलिस अभिरक्षा से फरार 50,000 रुपये का इनामी अपराधी अनुज रावत को शनिवार को एसटीएफ ने कश्मीरी गेट दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. वर्ष 2019 से पुलिस अभिरक्षा से फरार था. शनिवार को एसटीएफ फील्ड इकाई, नोएडा को सूचना प्राप्त हुई कि पुलिस अभिरक्षा से फरार अपराधी कहीं जाने के लिए आईएसबीटी, कश्मीरीगेट दिल्ली पर आने वाला है. इन सूचना पर एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. अनुज ग्रेटर नोएडा के तिलपता थाना दादरी का रहने वाला है.
50,000 रुपये का इनामी आरोपी ने वर्ष 2016 में अपने साथी अमन, अरुण व संदीप के साथ मिलकर नशीला पदार्थ खिलाकर गैंग रेप की एक घटना को अंजाम दिया था, जिसके संबंध में थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद मामला दर्ज किया गया था, जिसमें 22 सितंबर 2017 को गिरफ्तार होकर जेल गया था. इस मुकदमे में पेशी के दौरान 17 दिसंबर 2019 को न्यायालय एफटीसी प्रथम, गाजियाबाद के न्यायालय में ले जाया जा रहा था तभी पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था. इस संबंध में थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद पर अभियोग पंजीकृत हुआ था, जिसमें वांछित चल रहा था और गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.
पुलिस अभिरक्षा से फरार 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को STF ने किया गिरफ्तार - इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया
नोएडा पुलिस ने फरार इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी वर्ष 2019 से पुलिस अभिरक्षा से फरार था. आरोपी ने वर्ष 2016 में अपने साथी के साथ मिलकर रेप की वारदात को अंजाम दिया था.
ये भी पढ़ें :सदर बाजार में धमाका, विस्फोट की आवाज से दहला इलाका
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एसपी एसटीएफ राजकुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह मेरठ में 12वीं की पढाई के दौरान हॉस्टल में रहता था, जहां पर सुशील फौजी गैंग के सक्रिय सदस्य सुमित जाट निवासी रजापुर, मेरठ के साथ का एक लड़का भी पढ़ता था. इसके पास सुमित जाट का आना-जाना रहता था. इस लड़के के माध्यम से इसकी सुमित जाट से दोस्ती हो गयी और सुमित जाट के माध्यम से यह सुशील फौजी के संपर्क में आ गया. पुलिस कस्टडी से फरार होने के यह उज्जैन, दिल्ली एवं पंजाब में छिपकर रह रहा था.
यह भी पढ़ें:आगरा में युवती पर टॉयलेट क्लीनर फेंकने वाला मनचला गिरफ्तार