नई दिल्ली: कला निकेतन इंटरनेशनल स्कूल ने अपना 13 वां वार्षिक खेल दिवस धूमधाम से मनाया. इस खेल समारोह का आयोजन ईस्ट विनोद नगर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया गया.
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व डीआईजी व खो-खो फाउंडेशन ऑफ इंडिया के निर्देशक सुभाष कुमार, इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी राजकुमारी के अलावा स्कूल के चेयरमैन ओपी राय मौजूद रहे.
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेल प्रतियोगिता का आयोजन कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से किया गया. इसके अलावा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी बच्चों ने प्रस्तुत किया.
'खेल को कैरियर के रूप में भी देखा जा रहा है'
इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन ओपी राय ने कहा कि कला निकेतन स्कूल बच्चों में खेल प्रतिभा के विकाश के लिए लगातर प्रयास करता रहा है. वहीं सुभाष कुमार ने कहा कि स्कूलों में खेल दिवस जैसे आयोजन में बच्चों में खेल प्रतिभा के विकाश के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म है. समाज के विकाश के लिए भी खेल गतिविधियों का अहम योगदान है. इस अवसर पर राजकुमारी ने कहा की आज के दौर में खेल को कैरियर के रूप में भी देखा जा रहा है.
बता दें कि इस खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथियों ने मेडल और सर्टिफिकेट देखकर उन्हें प्रोत्साहित किया.