दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Betting Racket Busted: शाहदरा में स्पेशल स्टाफ ने किया सट्टा रैकेट का पर्दाफाश, 23 गिरफ्तार - Delhi crime NEWS

दिल्ली पुलिस ने शाहदरा जिले में जुआ सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया. शाहदरा जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम ने जुआ रैकेट में शामिल कुल 23 लोगों को गिरफ्तार किया है.

सट्टा रैकेट का पर्दाफाश
सट्टा रैकेट का पर्दाफाश

By

Published : Apr 4, 2023, 4:23 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में जुआ रैकेट फिर सक्रिय हो रहा है. पुलिस लगातार जुआ रैकेट का भंडाफोड़ कर अपना फर्ज बखूबी निभा रही है. इसी कड़ी में शाहदरा जिले की पुलिस ने मंगलवार को दो अलग-अलग इलाके में चल रहे सट्टा रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मामले में कुल 23 लोगों को गिरफ्तार किया है. डीसीपी रोहित मीना ने बताया कि जिले में संगठित अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए स्पेशल स्टाफ की टीम को लगाया है.

दरअसल, शनिवार को स्पेशल स्टाफ को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सनी नामक एक व्यक्ति अवैध सट्टा एचएन-38, ब्लॉक-02, गीता कॉलोनी चला रहा है. तत्काल एसआई प्रशांत, एएसआई प्रमोद, हेड कांस्टेबल ( एचसी) राजीव कुमार, एचसी अनुज, एचसी राजेश, एचसी अंकुर, एचसी जग मोहन, कॉन्स्टेबल ( सीटी) कुलदीप, सीटी सनी, सीटी लवप्रीत की एक छापेमारी टीम का गठन किया गया.

छापेमारी के दौरान 12 व्यक्ति मौके पर मौजूद पाए गए. 3 किराए के मुंशी और 9 पंटर मौजूद थे. सभी को गिरफ्तार कर लिया गया मौके से 20,100 रुपये की स्टेक मनी बरामद की गई. इसके अलावा अन्य जुआ खेलने का सामान भी बरामद किए गए, जिन्हें पुलिस ने कब्जे में ले लिया. आरोपियों से पूछताछ में बताया कि सनी इस सट्टे का संचालक है, जो छापे के समय मौजूद नहीं पाया गया था. उसने तीन मुंशी (1) धर्मेंद्र (2) विशाल और (3) सचिन को काम पर रखा था और मुंशी को प्रतिदिन 500 रुपये मिलता था.

डीसीपी ने बताया कि इसके अलावा स्पेशल स्टाफ को रविवार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि गब्बर नामक एक व्यक्ति H.No बी-346, ब्लॉक-बी, भीकम सिंह, शाहदरा, कॉलोनी में अवैध सट्टा चला रहा है. इसके तुरंत बाद एक छापेमारी टीम का गठन किया गया और इस टीम ने छापा मारकर 11 लोगों को मौके से गिरफ्तार किए लिया.

ये भी पढ़ें:Youth arrested: नाबालिग की फर्जी आईडी बनाकर अश्लील तस्वीर अपलोड करने वाला युवक गिरफ्तार

गिरफ्तार लोगों में 1 किराए के मुंशी और 9 पंटर और एक संचालक शामिल है. मौके से 10,180 रुपये की स्टेक मनी बरामद की गई. आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता चला है कि मंजू इस सट्टा की संचालक है. उसने सुमित नाम के एक मुंशी को काम पर रखा और उसे प्रति दिन 500 रुपये देता था. सभी आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य प्राप्त होने के बाद, इस संबंध में जुआ अधिनियम के तहत गीता कॉलोनी थाने में मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें:Fraudsters Arrested in Noida: फर्जी वेबसाइट बनाकर करोड़ों का फर्जीवाड़ा करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details