नई दिल्ली:दिल्ली में जुआ रैकेट फिर सक्रिय हो रहा है. पुलिस लगातार जुआ रैकेट का भंडाफोड़ कर अपना फर्ज बखूबी निभा रही है. इसी कड़ी में शाहदरा जिले की पुलिस ने मंगलवार को दो अलग-अलग इलाके में चल रहे सट्टा रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मामले में कुल 23 लोगों को गिरफ्तार किया है. डीसीपी रोहित मीना ने बताया कि जिले में संगठित अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए स्पेशल स्टाफ की टीम को लगाया है.
दरअसल, शनिवार को स्पेशल स्टाफ को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सनी नामक एक व्यक्ति अवैध सट्टा एचएन-38, ब्लॉक-02, गीता कॉलोनी चला रहा है. तत्काल एसआई प्रशांत, एएसआई प्रमोद, हेड कांस्टेबल ( एचसी) राजीव कुमार, एचसी अनुज, एचसी राजेश, एचसी अंकुर, एचसी जग मोहन, कॉन्स्टेबल ( सीटी) कुलदीप, सीटी सनी, सीटी लवप्रीत की एक छापेमारी टीम का गठन किया गया.
छापेमारी के दौरान 12 व्यक्ति मौके पर मौजूद पाए गए. 3 किराए के मुंशी और 9 पंटर मौजूद थे. सभी को गिरफ्तार कर लिया गया मौके से 20,100 रुपये की स्टेक मनी बरामद की गई. इसके अलावा अन्य जुआ खेलने का सामान भी बरामद किए गए, जिन्हें पुलिस ने कब्जे में ले लिया. आरोपियों से पूछताछ में बताया कि सनी इस सट्टे का संचालक है, जो छापे के समय मौजूद नहीं पाया गया था. उसने तीन मुंशी (1) धर्मेंद्र (2) विशाल और (3) सचिन को काम पर रखा था और मुंशी को प्रतिदिन 500 रुपये मिलता था.