नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) में मतदान की प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. शुरुआती 3 घंटों में मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक बेहद सुस्त रफ्तार से मतदान की प्रक्रिया हुई है. लोगों ने बातचीत के दौरान बताया कि इस बार साफ-सफाई, नालियों का रखरखाव और सड़कों की खराब हालत विकास का एक बड़ा मुद्दा है, जिसको ध्यान में रखकर वह मतदान कर रहे हैं.
राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनावों के मद्देनजर आज 4 दिसंबर को मतदान का बेहद महत्वपूर्ण दिन है. सुबह 8:00 बजे से वोटिंग की शुरुआत हो चुकी है, जो शाम 5:00 बजे तक चलेगी. शुरुआती 3 घंटे में मतदान की रफ्तार कुछ हद तक धीमी रही है, लेकिन ऐसी उम्मीद की जा रही है कि रविवार का दिन होने के चलते लोग देर से ही सही लेकिन दिन आगे बढ़ने के साथ बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों का रुख करेंगे और जमकर मतदान भी करेंगे. चुनाव आयोग के द्वारा भी इस बार बड़ी संख्या में नुक्कड़ नाटक, विज्ञापनों और अन्य माध्यमों से लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया जा रहा है. एमसीडी चुनाव में कुल लगभग 1.46 करोड़ मतदाता अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करेंगे. वही 95 हजार से ज्यादा युवक मतदाता ऐसे हैं, जो पहली बार अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करने जा रहे हैं. एमसीडी चुनाव में इस बार सीधे तौर पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच मे कड़ी टक्कर मानी जा रही है. वहीं कांग्रेस भी चुनावी मैदान में अपने अस्तित्व को बचाने के लिए उतरी है.