नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः नॉलेज पार्क थाना प्रभारी विनोद कुमार की पत्नी की जमकर तारीफ हो रही है, क्योंकि उनकी वजह से एक नवजात बच्ची की जान बच गई. दरअसल, झाड़ियों में पुलिस को एक नवजात बच्ची मिली थी. बच्ची की ठंड की वजह से हालत बहुत खराब थी और वह भूखी होने के चलते रो रही थी. इसके बाद पति के कहने पर थाना प्रभारी की पत्नी ने बच्ची को स्तनपान कराया, जिससे बच्ची को आराम मिला और उसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कर दिया गया. (SHO wife saves life of newborn girl found in Noida)
दरसअल, 20 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली कि शारदा अस्पताल के पास झाड़ियों में कपड़े में एक नवजात बच्ची पड़ी हुई है और वह रो रही है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को लेकर थाने पहुंच गई. इस दौरान थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बच्ची को देखा तो उसकी हालत बहुत खराब लग रही थी. उसे ठंड लग चुकी थी और वह भूखी भी थी. इसको देखकर उनसे रहा नहीं गया और उन्होंने अपनी पत्नी को यह बात बताई. इसके बाद ज्योति सिंह ने बच्ची को फीडिंग कराई और उसे गर्म रखने का इंतजाम किया. दूध पीने और थोड़ी गर्मी मिलने के बाद बच्ची शांत हो गई और फिर उसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया.