दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Crime in NCR: गेस्ट हाउस से नौकर और साथियों ने किए करोड़ों के गहने और नगद चोरी, जांच में जुटी पुलिस

नोएडा के एक नामी गेस्ट हाउस से करोड़ों रुपए चोरी होने की खबर आ रही है. हालांकि, ये घटना 10 दिन पहले की है. इसमें पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस बाकी आरोपियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 13, 2023, 10:26 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा सेक्टर-60 चौकी क्षेत्र के आवासीय क्षेत्र में बने एक नामी कंपनी के गेस्ट हाउस से करोड़ों रुपए की चोरी का मामला सामने आया है. आरोप है कि चोर नकदी के साथ गहने भी चुराकर ले गए हैं. संबंधित जोन के एसीपी अरविंद कुमार का कहना है कि नौकर के साथ उसके साथियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना की शिकायत नामी कंपनी के मैनेजर ने सेक्टर-58 थाने में दर्ज कराई है.

चोरी की कुल रकम को लेकर संशय: 30 अक्टूबर को कंपनी के गेस्ट हाउस से करोड़ों रुपये चोरी होने की जानकारी गेस्ट हाउस प्रबंधन को मिली. कंपनी ने इसकी आंतरिक जांच की तो आशंका हुई कि नौकर और उसके साथियों ने वारदात को अंजाम दिया है. दो नवंबर को प्रबंधन की ओर इसकी शिकायत पुलिस से की गई. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

घटनास्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला गया. दिल्ली और हरियाणा की सीमा के आसपास लगे कैमरे को भी पुलिस ने इस दौरान खंगाला. इस मामले को लेकर नोएडा पुलिस कुल रकम के बारे में कुछ भी बोलने से बच रही है. सूत्रों की माने तो घटना को अंजाम देने वाले मौके से करीब 6 करोड़ रुपये ले गए हैं.

ये भी पढ़ें:Delhi Crime: क्राइम ब्रांच ने फर्जी डिग्री बनाने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस की हिरासत में एक आरोपी: पुलिस का दावा है कि एक आरेापी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस ने मोटी रकम भी बरामद की है. बाकी के पैसौं की रिकवरी का प्रयास जारी है. चोरी की कुल रकम को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है. घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. अधिकारियों का दावा है कि जल्द अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया जाएगा. रिहायशी इलाके में हुई यह बड़ी चोरी की घटना है. अटकलें है कि आगामी दिनों में इस मामले में नोएडा पुलिस प्रेसवार्ता कर मामले का पर्दाफाश करेगी.

ये भी पढ़ें:Delhi Crime: एचडीएफसी बैंक का ATM काटकर लाखों का कैश चोरी, पुलिस मामले की जांच में जुटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details