नई दिल्ली:कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन की वजह से अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हुआ है, जिससे निपटने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से राहत पैकेज का ऐलान किया गया है. लेकिन विपक्ष इस पर सवाल उठा रहा है. विपक्ष का ये कहना है कि राहत पैकेज छलावा है, गरीबों को इससे कोई फायदा नहीं होने वाला.
'पैकेज के नाम पर जनता को बेवकूफ बनाने का गजब खेल चल रहा है' - कोरोना वायरस
लॉकडाउन की वजह से अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हुआ है, जिससे निपटने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से राहत पैकेज का ऐलान किया गया है. लेकिन विपक्ष इस पर सवाल उठा रहा है.
संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा-
'पैकेज के नाम पर जनता को बेवकूफ बनाने का गजब खेल चल रहा है. रामविलास पासवान पर निशाना साधते हुए संजय सिंह ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि पासवान जी ने 20 जनवरी 2020 को बताया 'One Nation One Ration Card' 16 राज्यों में लागू हो चुका है, फिर निर्मला जी 14 मई को कह रहीं हैं ये पासवान जी का नही हमारा पैकेज है'.