दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिलशाद गार्डन: सफाई निगरानी समिति की बैठक में कूड़ा प्रबंधन पर हुई चर्चा

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत पूर्वी दिल्ली नगर निगम के दिलशाद गार्डन वार्ड में क्षेत्रीय पार्षद और पर्यावरण प्रबंधन सेवाएं (डेम्स) समिति के अध्यक्ष, वीर सिंह पंवार की अध्यक्षता में सफाई निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में वार्ड के सभी रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया था.

Sanitation Monitoring Committee meeting organized in Dilshad Garden Delhi
सफाई निगरानी समिति की बैठक

By

Published : Jan 5, 2021, 11:49 AM IST

नई दिल्ली:बैठक में प्रतिनिधियों से स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में बेहतर रैंक लाने के लिए आवश्यक सुझाव मांगे गए. पूर्वी दिल्ली में घर-घर से कूड़ा उठा रही एजेंसी मेट्रो वेस्ट कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग करने के महत्व के बारे में बताया गया. बैठक के दौरान स्वच्छता बनाने और कूड़े के प्रबंधन को और बेहतर करने के उपायों पर भी चर्चा की गई.आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों द्वारा पेड़ों की छटाई का मुद्दा भी बैठक के दौरान उठा.

सफाई निगरानी समिति की बैठक

ये भी पढ़ें:-एमसीडी के आयुक्तों को नहीं है सड़कों तक की सही जानकारी : पर्यावरण समिति

डेम्स समिति के अध्यक्ष ने घर-घर से कूड़ा उठाने का काम कर रही एजेंसी को निर्देश दिए कि जिन घरों में केवल वरिष्ठ नागरिक रहते हैं, वहां से कूड़ा लेने के लिए विशेष ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने एजेंसी के कर्मचारियों को निर्देश दिए कि बुजुर्गों को विशेष मदद प्रदान की जाए.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details