नई दिल्ली/नोएडा:देश का बड़े साहित्यिक सम्मानों में से एक साहित्य अकादमी पुरस्कार 2023 के विजेताओं की घोषणा हो चुकी है. 24 भाषाओं के लिए घोषित विजेताओं में से एक साहित्यकार राम सजीवन प्रसाद 'संजीव' को इस बार हिंदी भाषा के लिए पुरस्कृत किया जाएगा. राम सजीवन प्रसाद 'संजीव' को उनके उपन्यास 'मुझे पहचानो' के लिए यह पुरस्कार दिया गया है.
यह एक बड़ी खुशखबरी: इस पुरस्कार के विजेता घोषित होने पर उन्होंने कहा कि यह एक खुशखबरी की तरह है और वह सरकार और देश के प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा करते हैं. उन्होंने बताया, 'शुरुआती दिनों में मैं पश्चिम बंगाल में रहा करता था. उपन्यास लिखने के लिए मैंने कई जगहों की यात्रा की. अब तक मेरी 200 से अधिक कहानियां और उपन्यास प्रकाशित हो चुके हैं. इसके अलावा पत्रिका का संपादक भी रहा, जो बाद में मेरा दूसरा पेशा बन गया.' इतना ही नहीं, वह महान उपन्यासकार मुंशी प्रेमचंद द्वारा स्थापित पत्रिका 'हंस' के भी संपादक रह चुके हैं.'
उपन्यास का स्थान हमेशा रहेगा मजबूत:डिजिटल युग में लोगों की उपन्यास में रुची को लेकर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आज समय भले ही डिजिटल का हो, लेकिन आज भी उपन्यास और कहानियों का स्थान वही है जो वर्षों पूर्व था. आने वाले समय भी इसका एक मजबूत स्थान रहेगा. राम सजीवन प्रसाद 'संजीव' मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के रहने वाले हैं. उनका जन्म 6 जुलाई, 1947 को हुआ था. उन्होंने 38 वर्षों तक रासायनिक प्रयोगशाला में काम करने के बाद स्वतंत्र लेखन किया. इसके बाद अनेक पत्रिकाओं के संपादन एवं स्तंभलेखन भी किया. वे शोधपरक लेखन व वर्जित विषयों पर लिखे गये साहित्यों के लिए जाने जाते हैं.