नई दिल्ली/ नोएडा : मॉर्निंग वॉक करने वालों से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर बदमाश के साथ नोएडा के थाना फेज वन पुलिस की उस समय मुठभेड़ हुई जब बाइक सवार एक बदमाश थाना क्षेत्र के सेक्टर- 8 के पास से एक व्यक्ति का मोबाइल लूटकर कर भाग रहा था. पुलिस ने सूचना पर घेराबंदी की तो बदमाश सेक्टर- 15 नाले के पास पुलिस पार्टी पर फायर कर भागने लगा. पुलिस ने जब जवाबी कार्रवाई की तो बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया. पुलिस ने उसे हिरासत में लेते हुए उपचार के लिए अस्पताल भेजा है. बदमाश के पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस, लूटा गया मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किया है.
दर्जनों वारदातों को दे चुका है अंजाम :नोएडा के थाना फेज-1 पुलिस व मोबाइल स्नैचर बदमाश के साथ सेक्टर- 15 के पीछे हुई पुलिस मुठभेड़ में आरोपी जय किशन उर्फ रोहित गोली लगने से घायल हो गया. वह दिल्ली के आजाद नगर के रहने वाले दुखा ठाकुर का लड़का है. उसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा,1 खाली कारतूस, एक कारतूस व चोरी की एक मोटरसाइकिल और 3 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार बदमाश जय किशन पर लूट के एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. यह पूर्व में गैंगस्टर एक्ट में भी गिरफ्तार होकर जेल गया था. इसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.